News Times 7
घोटालाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में साबित हुआ फर्जी डिग्री घोटाला ,2004 से 2014 के बीच बाटी गई 1130 डिग्रियां पर लोग कर रहे है नौकरी

लखनऊ. यूपी पुलिस की एसआईटी (SIT) ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी (Varanasi) के एक पूर्व रजिस्ट्रार समेत 16 अफसरों, कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की है. यह मामला विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियों से जुड़ा हुआ है. एसआईटी जांच में 2004 से 2014 के बीच की विश्वविद्यालय की 1130 डिग्रियां फर्जी पाई गई थी. विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियों से सैकड़ों लोगों को सरकारी नौकरी भी मिल गई थी. जब डिग्रियों को सत्यापन के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय भेजा गया तो कर्मचारियों की मिलीभगत से उसे सही बताते हुए सत्यापित भी कर दिया गया.SIT arrived to investigate fake degree at Sanskrit University - संस्कृत  विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री की जांच करने पहुंची एसआईटी

2015 में इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी. एसआईटी ने प्रदेश के सभी जिलों में करीब 6 हजार डिग्रियों की जांच कराई. 2015 में यह मामला सामने आया था जब पता चला था कि फर्जी डिग्री के सहारे बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी टीचर की नौकरी मिली है. जांच में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से जारी करीब 1130 डिग्रियां फर्जी पाई गई और 207 शिक्षकों के दस्तावेजों में हेराफेरी मिली.एसआईटी ने अपनी जांच में डिग्री देने, सत्यापन की प्रक्रिया से जुड़े लोगों को दोषी माना और शासन से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की इजाजत मांगी. शासन की इजाजत के बाद अब एसआईटी एफआईआर दर्ज कर ली है. यूपीः एक ही यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री पर पढ़ा रहे हजार से अधिक अध्यापक,  SIT जांच में खुलासा - up varanasi fake degree sampurnanand sanskrit  university varanasi sit vc rajaram ...एसटीएफ ने भी फर्जी डिग्री से सरकारी शिक्षक बने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और शिक्षा विभाग को इसकी रिपोर्ट भी भेजी थी. एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने भी कई आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की थी, लेकिन तमाम लोग बच निकले थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

विराट कोहली को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा 5वां शतक

News Times 7

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर, पश्चिम बंगाल और असम में आज रैलियों का रविवार

News Times 7

देश भर में जन्माष्टमी की धूम: मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की लगी भीड़ , प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़