News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भगवंत मान सरकार आज पेश करेगी पहला बजट ,शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली पर रहेगा फोकस

चंडीगढ़ः पंजाब में भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार आज सोमवार को अपना पहला बजट पेश करेगी. ये बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने के प्रावधानों पर भी सरकार लोगों को राहत देगी.पंजाब में भगवंत मान सरकार का पहला बजट, वित्तमंत्री की स्पीच शुरू, शिक्षा,  हेल्थ और एग्रीकल्चर पर होगा फोकस

16000 मोहल्ला क्लीनिक का वादा

आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले पंजाब में लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने के वादा किया था. बाद में सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसे 1 जुलाई से लागू करने का ऐलान किया. इसके अलावा बजट में किसी भी तरह के टैक्स जनता पर न लगाए जाने की बात भी कही जा रही है. शिक्षा पर भी भगवंत मान का बजट में खास फोस रहेगा. गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद आप के नेताओं ने पंजाब के स्कूलों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का भी दौरा किया है. इसके अलावा सरकार ने पूरे पंजाब में 16000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का भी वादा किया है.

Advertisement

पेपरलेस होगा बजट

इस बार सदन में पेपरलेस बजट पेश किया जाएंगा. सभी बजट दस्तावेजों को एक मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड किया गया है. इसे विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है. किसी भी बजट दस्तावेजों की कागजी प्रतियां सदन में सदस्यों को वितरित नहीं की जाएंगी. विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विधानसभा में सभी सदस्यों को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि वे आवेदन डाउनलोड कर इसे ऑनलाइन पढ़ सकें.Bhagwant Mann Govt First Budget: Punjab me 1 July se 300 unit mupht bijali,  Bhagwant Mann sarakar ka Budget me ailan, janiye badi batein, Bhagwant Mann  Govt First Budget: पंजाब में 1

दोहरी बैठक का प्रस्ताव

Advertisement

विधानसभा शून्यकाल को विनियमित करने की भी संभावना है. इस अवधि के दौरान सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सरकार को जवाब देना होता है. सरकार ने सत्र के एजेंडे में 30 जून को समाप्त होने वाले सदन सत्र की दोहरी बैठक का प्रस्ताव रखा है. सदन में बजट के पटल पर रखे जाने के अलावा हंगामा होने का भी आसार हैं. हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनाव में आप सरकार को हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए विपक्ष के सत्ता पक्ष पर हमलावर होने की संभावना है.

Advertisement

Related posts

सिंगापुर सम्मेलन में जाने से केंद्र ने केजरीवाल को रोका,केजरीवाल बोले क्यों रोका जा रहा, इस दौरे से देश का दुनिया में बढ़ेगा गौरव

News Times 7

रफ़्तार का बरपा कहर, पटना में मॉर्निंग वाक पर निकले सात लोगों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत

News Times 7

नई शिक्षा नीति के अनुसार अब स्नातक का कोर्स 4 वर्षों का होगा.

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़