News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

नई शिक्षा नीति के अनुसार अब स्नातक का कोर्स 4 वर्षों का होगा.

 नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के साथ उनके सामने आने वाली चुनौतियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. नई शिक्षा नीति के अनुसार अब स्नातक का कोर्स 4 वर्षों का होगा. इस बीच अगर कोई छात्र किसी कारण से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देता है, तो उसे 3 साल का अतिरिक्त समय अपने कोर्स को पूरा करने के लिए दिया जाएगा. इसे लेकर राजभवन ने सूचना जारी कर मुजफ्फरपुर के बिहार विश्वविधालय को भी सूचित किया है.

तीन साल का मिलेगा अधिक समय
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक के चार वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के लिए विद्यार्थी को 7 वर्ष का समय मिलेगा. इस सुविधा का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनकी पढ़ाई किसी कारण से बीच में छूट जाती है. वे 7 साल के भीतर अपना कोर्स जारी रख सकते हैं. इसमें जहां से विद्यार्थी ने अपनी पढ़ाई छोड़ी, वहीं से पढ़ाई जारी रख सकते हैं. इसके लिए छात्र को 3 वर्ष का अधिक समय मिलेगा. इस दौरान अगर कोई छात्र बीच में ही फेल हो जाता है तो अधिकतम 5 अंक किसी एक पेपर में दिया जाएगा.

जुलाई से दिसंबर तक ऑड सेमेस्टर
CBCS के लागू होने के बाद केंद्रित योजना के तहत चॉइस बेस्ड के अनुसार ही कोर्स का संचालन किया जाएगा, इसके अनुसार ऑड सेमेस्टर पहले, तीसरे, पांचवें और 7वें सेमेस्टर का संचालन जुलाई से दिसंबर तक होगा, वहीं इवन सेमेस्टर दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर का संचालन जनवरी से जून तक किया जाएगा. ऑड सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और इवन सेमेस्टर की अप्रैल-मई में होगी.

Advertisement

अब नहीं होगी सप्लीमेंट्री की परीक्षा
चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के बाद अब किसी भी सेमेस्टर में विशेष या सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी. फेल होने की स्थिति में विद्यार्थियोंकी अगले सत्र में संबधित सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बड़ी अपराधिक साजिश हुई नाकाम,सरैया बाजार में 2 लोडेड पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

News Times 7

गोपालगंज.में प्रदर्शनकारी छात्रों ने गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को किया आग के हवाले

News Times 7

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह हो सकता है जारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़