News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

रेलवे का बड़ा तौफा ,श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा जाने के लिए श्रद्धालुओं को मिली इन ट्रेनों की सौगात

नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे  ने श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा जाने वाले यात्र‍ियों को सौगात देने का न‍िर्णय ल‍िया है. रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर चेन्‍नई-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस के साथ-साथ एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट  ट्रेनों की बहाली की है.

एर्नाकुलम-हज़रत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट ट्रेन की बहाली  होने के बाद यात्र‍ियों का केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान और द‍िल्‍ली राज्‍यों के बीच आवागमन सुगम होगा. इसके साथ ही चेन्‍नई-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस की बहाली से जम्‍मू, पंजाब, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तम‍िलनाडु राज्‍यों का सफर आसान होगा.भारतीय रेल: shri mata vaishno devi katra train kaifiyat express air  conditioning seats news श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन  में एसी स्पेशल कोच लगाए जाएंगे ...

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 22655/22656 एर्नाकुलम-हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस तथा 16031/16032 चेन्‍नई सेंट्रल- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई सेंट्रल त्रि-साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस की सेवा निम्‍नानुसार बहाल करने का निर्णय लिया है:-

Advertisement

22655 एर्नाकुलम-हज़रत निज़ामुद्दीन साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट की सेवा दिनांंक 06.07.2022 से जबकि 22656 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस की सेवा दि‍नांक 08.07.2022 से बहाल की जायेगी.IRCTC वैष्णो देवी दर्शन के लिए लाया शानदार पैकेज, यहां देखें पूरी डीटेल |  Zee Business Hindi

22655 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 06.07.2022 से प्रत्‍येक बुधवार को जबकि 22656 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 08.07.2022 से प्रत्‍येक शुक्रवार को चलेगी.माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रद्द 9 जोड़ी स्पेशल  ट्रेनें बहाल, फेरों में की जा रही वृद्धि | Good news for those going on  Mata Vaishno Devi

16031 चेन्‍नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा सप्‍ताह में 3 दिन चलने वाली रेलगाड़ी की सेवा दिनांक 03.07.2022 से जबकि 16032 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई सेंट्रल एक्‍सप्रेस की सेवा दिनांक 05.07.2022 से बहाल की जायेगी.

Advertisement

16031 चेन्‍नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 03.07.2022 से प्रत्‍येक रविवार, बुधवार और वीरवार को जबकि इसकी वापसी सेवा 16032 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-चेन्‍नई सेंट्रल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 05.07.2022 श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा से प्रत्‍येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. इन ट्रेनों की बहाली के बाद मार्ग/ठहराव तथा समय-सारणी आद‍ि में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया जा रहा है.

Advertisement

Related posts

उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत ने फहराया आधा अधूरा ध्वज,दी आधे-अधूरे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

News Times 7

नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए जारी हुई चुनाव चिह्न की सूची, मनचाहा चिह्न ले सकेंगे उम्मीदवार

News Times 7

बैंकों में लावारिस पड़े पैसों के मालिक का पता लगाना होगा आसान जानिए कैसे?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़