News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

दूल्हे ने निकाली 51 ट्रैक्टर पर खुद से चला कर बारात ,इलाके में चर्चा का विषय

राजस्थान -बाड़मेर जिले में एक बार फिर एक शादी चर्चा में है. बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड के सेवनियाला गांव में एक बारात 51 ट्रैक्टरों पर निकाली गई. हैरत की बात यह है कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर अपने ससुराल बोड़वा पहुंचा. बाड़मेर जिले में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने या बेटी को हेलिकॉप्टर से भेजने की बात अब आम होती जा रही है. वहीं एक बार फिर से बारातों का रेगिस्तान के जहाज ऊंट पर जाने का सिलसिला भी चल पड़ा है. ऐसे में अब ट्रैक्टरों से बारात जाना इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.51 ट्रैक्टर्स पर सवार होकर अनोखे अंदाज में दुल्हन के घर पहुंची बारात, दूल्हा  खुद बना चालक - barat reached bride house in unique way by riding on 51  tractors in barmer

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के सेवनियाला गांव निवासी 22 वर्षीय राधेश्याम की शादी बोड़वा निवासी कमला के साथ दो दिन पहले 8 जून को हुई थी. दूल्हा बारातियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर 15 किलोमीटर दूर अपने ससुराल पहुंचा. राधेश्याम की बारात 51 ट्रैक्टरों पर सवार होकर गई. 51 ट्रैक्टरों के एक साथ चलने के कारण बारात का काफिला करीब 1 किलोमीटर लंबा हो गया.

अनोखी बारात को देखने उमड़ पड़े लोग
ट्रैक्टरों पर जा रहे बारात के इस काफिले को देखकर हर कोई हैरान रह गया. बड़ी बात यह है कि दूल्हा राधेश्याम अपनी बारात में खुद ट्रैक्टर चालक बना. ट्रैक्टरों पर सवार होकर ये बारात जब दुल्हन की चौखट पर पहुंची तो गांव के लोग इस अनोखी बारात को देखने के लिए उमड़ पड़े और वहां चर्चाओं का दौर चल गया. लोगों ने वहां बारात के जमकर वीडियो बनाये और फोटो खींचे. अब ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.rajasthan news: Rajasthan News in Hindi (राजस्थान समाचार) - Read latest  Rajasthan Hindi news (राजस्थान न्यूज़), Rajasthan local news in Hindi,  Rajasthan breaking news and updates, Rajasthan news headlines - Navbharat  Times

Advertisement

किसान का बेटा होने के नाते ट्रैक्टर पर बारात निकाली
दूल्हे राधेश्याम के मुताबिक ट्रैक्टर किसान की पहचान होते हैं. राधेश्याम ने बताया कि उसके पिता की बारात भी ऊंटगाड़ी पर गई थी. इन दिनों इतने ऊंटों की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा था. इसलिये ट्रैक्टरों पर बारात निकालने का प्लान बनाया. इस पर परिजनों ने भी हामी भर दी. ऐसे में शादी से एक महीने पहले से ही बारात के लिए 51 ट्रैक्टर इकट्ठे किए थे. राधेश्याम बताते हैं कि किसान का सच्चा साथी ट्रैक्टर होता है. इसलिए किसान का बेटा होने के नाते ट्रैक्टर पर बारात निकाली है.

Advertisement

Related posts

मनमोहन सरकार के मुकाबले मोदी सरकार में NPAचरम पर 46 लाख करोड़ सिर्फ 6 साल में डूबे

News Times 7

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के जीत के सपनो पर भारत ने फेरा पानी ,10 विकेट लेने वाला बॉलर भी नहीं जीता पाया मैच

News Times 7

अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉलिंग जानिए कैसे वोडाफोन -आइडिया दे रहे हैं सुविधा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़