News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

लालू प्रसाद यादव 28 मिनट की पेशी और 6 हजार का जुर्माना देकर हुए बरी

पलामू. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में झारखंड की अदालत ने बरी कर दिया है. लालू बुधवार को पलामू स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पहुंचे. लालू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप था. कोर्ट ने इस केस को 6000 रुपये का जुर्माना लगाकर मामले को निष्पादित कर दिया.आचार संहिता के उल्लंघन मामले में लालू यादव पर छह हजार का जुर्माना, मामले को  किया निष्पादित – DW Samachar

क्या है पूरा मामला
दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव 2009 के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से गिरिनाथ सिंह राजद प्रत्याशी थे. उनके प्रचार में लालू प्रसाद यादव उड़न खटोला से पहुंचे थे. गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की सभा होनी थी. उड़खटोला के लैंड करने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में हेलिपैड निर्धारित था, इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दी थी लेकिन हेलिपैड पर न लैंड कर हेलिकाप्टर गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर उतरा. इससे अफरातफरी मच गई. इसी मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हेलिकाप्टर के पायलट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में पलामू कोर्ट में लालू की पेशी हुई28 मिनट की पेशी और 6 हजार का जुर्माना, झारखंड के इस केस से बरी हुए लालू  प्रसाद यादव - lalu prasad yadav acquitted code of conduct violation case of  palamu jharkhand

पलामू में लालू प्रसाद सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में हाजिर हुए. केस नंबर 2676/2001 में लालू प्रसाद यादव एंड अन्य लोग के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 188, 279 ,290, 291/  34 वरिप्रेजेंटेशन द पीपुल एक्ट की धारा 127 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

सुबह 7:30 लालू प्रसाद यादव कोर्ट में हाजिर हुए
लालू प्रसाद यादव सुबह सिविल कोर्ट पलामू में सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में हाजिर हुए. जीआर केस नंबर 2676/2001 में लालू प्रसाद यादव एंड अन्य लोग के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 188, 279 ,290, 291/  34 वरिप्रेजेंटेशन द पीपुल एक्ट की धारा 127 के तहत मामला दर्ज किया गया था.पलामू आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू प्रसाद यादव हुए बरी, कोर्ट ने  लगाया 6 हजार का जुर्माना

लालू के वकील रामदेव प्रसाद यादव सह पलामू बार कउंसिल के अध्यक्ष ने बताया लालू यादव की पेशी हुई. पेशी करीब 28 मिनटों तक चली. इस केस में लालू को 6000 जुर्माना के साथ बरी कर दिया गया है. पहले ही इस में लालू प्रसाद यादव डेढ़ महीने की सजा काट चुके हैं. कोर्ट परिसर से निकल कर लालू प्रसाद यादव वापस सर्किट हाउस पहुंचे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत में हमले की प्लानिंग की थी आतंकी निज्जर ने ,पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग: खुफिया रिपोर्ट

News Times 7

छठ महापर्व से पहले बिहार के रोहतास में अपराधियों ने पहले बरपाया कहर

News Times 7

बंगाल में घमासान टीएमसी नेता कुणाल घोष का दावा बीजेपी में आंतरिक कलह कई नेता छोड़ सकते हैं भाजपा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़