News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

15 दिन के मासूम को मां ने साढे 5 लाख में बेचा, पति ने दिया साथ, पैसों से खरीदी बाइक-फ्रिज और टीवी

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नवजात बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नवजात को साढ़े पांच लाख रुपये में देवास के एक दंपत्ति को बेचा गया था. सबको कमीशन मिलने के बाद बच्चे के माता पिता को आधे पैसे मिले थे. मां ने 15 दिन के मासूम को साढ़े 5 लाख में बेचा, खरीद लिया टीवी-फ्रिज और बाइक  - madhya pradesh mother sold 15 day old son for rs 5 5 lakh boughtबच्चे को बेचने वाले मां बाप ने पैसों से मोटर साइकिल और घरेलू सामान खरीद लिया था. दरअसल 15 दिन के बच्चे के खरीद फरोख्त का मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र की है जहां एक दंपति ने जन्म लेने से पहले ही अपने होने वाले बच्चे का सौदा कर दिया था.  दोनों ने दलाल लोगों की मदद से बच्चा साढ़े पांच लाख रुपये में बेचना तय किया था. लोगों में कमीशन बंटा और पति-पत्नी को लगभग आधे रुपये मिले. बच्चा 15 दिन का होने पर तय सौदे के अनुसार बच्चा देवास के दंपति को दिया गया, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली.मां ने साढे 5 लाख में 15 दिन के मासूम को बेचा, पति ने भी दिया साथ, पैसों से खरीदी  बाइक-फ्रिज और टीवी - mother sold 15 day old baby for 5

इलाके में ही रहने वाले अंतर सिंह और शायरा बी दोनों साथ रहते हैं. महिला गर्भवती थी तब अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. अंतर सिंह अक्सर आरोप लगाता था कि महिला के गर्भ में पल रहा बेटा उसका नहीं है. विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो दोनों ने गर्भपात कराने का विचार किया,ले किन दोनों गर्भपात नहीं करवा सके. इस बीच दोनों ने बच्चे को न पालने का विचार किया और बच्चे को बेचने की योजना बना ली.मां ने साढे 5 लाख में 15 दिन के मासूम को बेचा, पति ने भी दिया साथ, पैसों से खरीदी  बाइक-फ्रिज और टीवी - mother sold 15 day old baby for 5

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement

जब दंपति ने बच्चे को बेचने की योजना बनाई तो कुछ ऐसे लोगों से संपर्क किया जो बच्चे को बेचने में मददगार हो सकते थे. इस बीच देवास के एक दंपति से बच्चे का सौदा तय हुआ. देवास के रहने वाले दंपति ने पांच लाख में बच्चे को खरीद लिया. बच्चे के जन्म के 15 दिन बाद खरीददार बच्चे को ले गए, पुलिस को इस बीच बच्चे के खरीद फरोख्त के बारे में जानकारी मिली और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पड़ताल के दौरान पुलिस ने देवास के दंपति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दलालों को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

Related posts

धीरे धीरे लोग वाट्सएप को कर रहे हैं बाय- बाय , सिग्नल बना है पहली पसंद

News Times 7

यूपी के कई जिलों में गंगा का रौद्र रूप लगातार जारी , हाईवे पर जलाई जा रही है लाशें

News Times 7

वित्त वर्ष 2021 में GDPमें 7.7% गिरावट का अंदेशा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़