News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अल-कायदा मुसलमानों की हिफाजत नहीं मुसीबत है.मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि आतंकी संगठन अल-कायदा मुसलमानों के लिए मुसीबत है और वो उनकी हिफाजत नहीं करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग इस्लाम के नाम पर इंसानियत को लहू-लुहान करना चाहते हैं. बता दें कि इस आतंकी संगठन ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है. अलकायदा के नेता लगातार वीडियो जारी कर मुसलमानों से एकजुटता की अपील करते हैं. हाल ही में अल-कायदा प्रमुख अयमन अल-जवाहरी ने यूक्रेन पर रूस के हमले के लिए अमेरिका को दोषी बताया था.

नकवी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, ‘अल-कायदा मुसलमानों की हिफाजत नहीं मुसीबत है. यह लोग इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहू-लुहान करना चाहते हैं. जो लोग पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा में फंस रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि हिन्दुस्तान की अनेकता में एकता की ताकत को कमज़ोर नहीं कर सकते.’Mukhtar Abbas Naqvi says Naseeruddin Shah's children need not feel scared |  केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, 'नसीरूद्दीन शाह के बच्चों को डरने  की जरूरत नहीं'

खुलेआम कत्लेआम हो रहा…
मुख्तार अब्बास नकवी ने सलेक्टिव मानवधिकार की बात करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जो लोग सलेक्टिव मानवधिकार की बात कर रहे हैं. जहां पर मानवधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, अल्पसंख्यकों पर खुलेआम कत्लेआम, जुर्म और जुल्म की पराकाष्ठा पर आंख बंद करे हुए हैं.’

Advertisement

अलकायदा की भारत को धमकी
बता दें कि आतंकी संगठन अलकायदा ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का बदला लेने के लिए हमले की धमकी दी है. इस संगठन ने चेतावनी दी है कि वो अपमान का बदला लेने के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती बम विस्फोट करेंगे. अलकायदा ने आगे कहा, ‘हम पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेंगे. हम दूसरों से इस लड़ाई में शामिल होने के लिए कहते हैं. हम उन लोगों को मार देंगे जो पैगंबर मोहम्मद का अपमान करते हैं.’

Advertisement

Related posts

हिमाचल प्रदेश के ऊना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

News Times 7

अगर खो गया हो आपका रासन कार्ड तो इस आसान प्रक्रिया से जल्दी बनवाए ,जानिये कैसे बनेगा

News Times 7

बच्‍चों का वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन 1 जनवरी से होगा शुरू

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़