नई दिल्ली. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि आतंकी संगठन अल-कायदा मुसलमानों के लिए मुसीबत है और वो उनकी हिफाजत नहीं करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग इस्लाम के नाम पर इंसानियत को लहू-लुहान करना चाहते हैं. बता दें कि इस आतंकी संगठन ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है. अलकायदा के नेता लगातार वीडियो जारी कर मुसलमानों से एकजुटता की अपील करते हैं. हाल ही में अल-कायदा प्रमुख अयमन अल-जवाहरी ने यूक्रेन पर रूस के हमले के लिए अमेरिका को दोषी बताया था.
नकवी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, ‘अल-कायदा मुसलमानों की हिफाजत नहीं मुसीबत है. यह लोग इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहू-लुहान करना चाहते हैं. जो लोग पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा में फंस रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि हिन्दुस्तान की अनेकता में एकता की ताकत को कमज़ोर नहीं कर सकते.’
खुलेआम कत्लेआम हो रहा…
मुख्तार अब्बास नकवी ने सलेक्टिव मानवधिकार की बात करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जो लोग सलेक्टिव मानवधिकार की बात कर रहे हैं. जहां पर मानवधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, अल्पसंख्यकों पर खुलेआम कत्लेआम, जुर्म और जुल्म की पराकाष्ठा पर आंख बंद करे हुए हैं.’
अलकायदा की भारत को धमकी
बता दें कि आतंकी संगठन अलकायदा ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का बदला लेने के लिए हमले की धमकी दी है. इस संगठन ने चेतावनी दी है कि वो अपमान का बदला लेने के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती बम विस्फोट करेंगे. अलकायदा ने आगे कहा, ‘हम पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेंगे. हम दूसरों से इस लड़ाई में शामिल होने के लिए कहते हैं. हम उन लोगों को मार देंगे जो पैगंबर मोहम्मद का अपमान करते हैं.’