News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मध्य प्रदेश में नड्डा की चुनावी सभा, युवायूथ कनेक्ट कार्यक्रम में बोले….

आने वाले कुछ महीनो में मध्यप्रदेश का चुनाव है जिसे लेकर लगातार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के दौरे पर है जबलपुर के वैटनरी कॉलेज मैदान में यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा कि युवाओं को अपने कंधे मजबूत करने होंगे और आने वाली समस्याओं को समझते हुए पूरी ताकत के साथ उनसे लड़ना होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधन दिया। नड्डा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा किसी भी देश और समाज को आगे बढ़ाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है और युवा बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 32 साल की उम्र में आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरी दुनिया को आध्यात्म का संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद ने युवा अवस्था में दुनिया को हिन्दू संस्कृति और भारतीयता की नई परिभाषा दी। आजादी की लड़ाई जो महात्मा गांधी जी ने 1915 में शुरू की थी, उसे 1925 में गति तभी मिली, जब नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव और राजगुरु जैसे युवाओं का साथ मिला। 1977 में जेपी आंदोलन का हिस्सा बनकर लाखों युवाओं ने देश में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से मुक्त सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसीलिए परिवर्तन का नाम युवा है, नई उमंग का नाम युवा है, नई सोच का नाम युवा है, समाज को बदलने वाली ताकत का नाम युवा है। नड्डा ने कहा भारत सौभाग्यशाली देश है जो युवा देश कहलाता है

Madhya Pradesh: यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में जेपी नड्डा बोले समाज को बदलने वाली  ताकत का नाम युवा हैं - न्यूज सिटी चैनल
नड्डा ने कहा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता कल पार्टी, देश और प्रदेश का नेतृत्वकर्ता बनेगा। इसके लिए हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाये और मोदी जी के संकल्प से सिद्धि नारे को साकार करने में अपना योगदान दे। JP Nadda Jabalpur Visit : जबलपुर में ससुराल भी जाएंगे जेपी नड्डा, जानें  उनका पूरा कार्यक्रम। bjp national president jp nadda coming in laws house  in jabalpur know minute to minute program -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 18 से 35 आयु का युवा नहीं होता बल्कि जिसके पैरों में गति, सीने में आग, आंखों में सपने और अत्याचार के खिलाफ लड़ने का साहस हो वह युवा होता है। उन्होंने कहा महाराणा प्रताप युवा थे, रानी दुर्गावती युवा थी, लोकमान्य तिलक युवा थे, सुभाषचंद्र बोस युवा थे और नरेंद्र मोदी युवा हैं क्योंकि मोदी जी नेतृत्व में हम गौरवशाली, शक्तिशाली, वैभवशाली और समृद्धशाली भारत की ओर बढ़ रहे हैं और देश ही नहीं दुनिया में भारत का नाम रोशन हो रहा है।
कहा- आने वाले चुनाव में महाकौशल और प्रदेश में फिर से कमल खिलाना है |  National President JP Nadda, CM and State President will attend 17 km  road-show - Dainik Bhaskar
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कांग्रेस और अन्य पार्टियां परिवारवाद को बढ़ाने वाली पार्टी हैं और भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता को भी मौका दिया जाता है, इसीलिए मैं कहता हूं कि काम करने वालों को इज्जत और सम्मान दोनों मिलता है। मुख्यमंत्री ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना है और हितग्राही मूलक योजनाओं को लोगों तक पहुँचाना है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कविराज कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस , सीएम मान को चेताते हुए विश्वास ने कहा

News Times 7

लाला जी की कलम से -बिहार की राजनीतिक पृष्ठभूमि

News Times 7

28 कंपनियों को बेच रही है सरकार, संसद में बेशर्मी से बोले मंत्री- घाटा हो या मुनाफ़ा हम तो बेचेंगे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़