News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में अब समय से पहले यानी 7 जून तक मानसून नहीं देगा दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की पहली बारिश के लिए बिहार के लोगों को 4 से 5 दिनों तक अतिरिक्त इंतजार करना पड़ेगा.  मौसम विभाग के अनुसार, केरल तट पर शुक्रवार को ही ही मानसून के बादल आने संभावना बनी थी, लेकिन केरल में ही 24 घंटे बाद मानसून दस्तक देगा. यही कारण है कि बिहार में भी आने में देरी होगी. बिहार में मानसून 12 से 13 जून के बीच आने के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के सभी 38 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने आंधी, तूफान के साथ बारिश होने की आशंका जताई है.मानसून अब भी केरल से दूर, साइक्लोन 'रोनू' ने बिगाड़ा खेल, अब 7 जून का  इंतजार - monsoon to be slightly delayed likely to reach kerala on june 7 -  AajTak

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना का कहना है कि बिहार में अभी गर्मी की तपिश के बीच ही आंधी-तूफान के साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी होगी. दक्षिण बिहार में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है जबकि, उत्तरी एवं पूर्वी बिहार में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश के आसार हैं. इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.UP Weather Forecast And Pollution Report Of Up, Lucknow, Varanasi,  Prayagraj, Kanpur, Gorakhpur, Ayodhya, Meerut, Agra 26 February, Rain In  West Up Today | UP Weather Forecast: यूपी में आज कई जगहों

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरी व पूर्वी बिहार के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चल सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है, ऐसे में उत्तरी बिहार में तेज आंधी के साथ कुछ इलाके में बारिश भी हो सकती है. कुछ इलाके में मेघगर्जन की भी संभावना है.Monsoon Update: मानसून पर लगा 'ब्रेक', इस मौसम में भी देश में 60 प्रतिशत से  कम हुई बारिश, जानिए कब तक रहेगा यही हाल | TV9 Bharatvarsh

Advertisement

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में प्री-मानसून का दौर है ऐसे में आंधी के साथ बारिश होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. किसी इलाके का मौसम मात्र तीन घंटे के अंदर बदल सकता है. उत्तरी बिहार में बारिश होने से वातावरण में नमी बढ़ेगी वहीं मध्य बिहार में तेज धूप होने से उमस लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

किसान आंदोलन पर बॉलीवुड की चुप्पी से नाराज गिप्पी ग्रेवाल, तापसी ने दिया जवाब

Admin

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए पटना और बरौनी से चलेंगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

News Times 7

रफ्तार ने छिन ली जिंदगी, महाराष्ट्र के अमरावती में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़