News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

LJP के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान का खुलासा- बीजेपी के साथ चर्चा के बाद अकेले लड़ने का लिया फैसला

LJP के राजनितिक झगडे के बीच चिराग पासवान ने एक बड़ा खुलासा किया है,कि बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला उन्‍होंने बीजेपी के साथ चर्चा के बाद लिया था. हालांकि उस वक्‍त उनके इस फैसले को लेकर पार्टी के अंदर मतभेद थाChirag Paswan को अब LJP के अध्यक्ष पद से भी हटाया गया, Surajbhan Singh को  मिली जिम्मेदारी - Chirag paswan removed from post of national president of lok  janshakti party surajbhan singh
बता दें कि एनडीए से अलग होकर एलजेपी का चुनाव लड़ना खासतौर पर चिराग के चाचा और सांसद पशुपति कुमार पारस समेत कुछ नेताओं को पंसद नहीं था. हालांकि उस वक्‍त भी पशुपति ने साफ तौर पर कहा था कि यह चिराग का सबसे खराब निर्णय है. सूत्रों की मानें तो यहीं से चाचा और भतीजे के बीच दरार बढ़ गई थी. जबकि मौजूदा घटनाक्रम इस बात का नतीजा हैबिहार: 'मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी ख़ैर नहीं' वाली लोजपा की रणनीति  कितनी कारगर होगी

चिराग ने किया ये खुलासा
बहरहाल, चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘ फैसले के बाबत बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राष्‍ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को बैठक के दौरान बताया गया था कि सिर्फ 15 सीटों पर एलजेपी का बिहार विधानसभा चुनाव में उतरना संभव नहीं हैनीतीश कुमार करें तो ठीक, चिराग करें तो गलत कैसे ? | bihar political crisis  ljp If Nitish Kumar does it right then how is chirag paswan done wrong -  Hindi Oneindia

चिराग का छलका दर्द
द इंडियन एक्‍सप्रेस को दिए इंटरव्‍यू में चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी के साथ मैंने बैठक में साफ कर दिया था कि अगर आने वाली सरकार में एलजेपी के एजेंडे को कोई तरजीह नहीं मिलेगी तो गठबंधन में बने रहने का कोई सवाल ही नहीं है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि वह एनडीए के साथ 2014 से थे और तब जेडीयू का कुछ अता पता नहीं था. यही नहीं, हम बीजेपी के खिलाफ सिर्फ छह सीट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन जेडीयू के खिलाफ पूरा दम लगाया था. इस इंटव्‍यू के दौरान चिराग ने साफ कहा,’ चुनाव से पहले बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि चुनाव के दौरान या इसके बाद दोनों दलों के बीच कोई कड़वाहट नहीं रहेगी. वहीं, मैंने कहा था कि मेरा भरोसा आप (बीजेपी) पर है, नीतीश कुमार पर नहीं. हालांकि मुझे चुनाव के दौरान बीजेपी के कुछ नेताओं ने वोट कटवा कहा तो काफी परेशानी हुई थीBihar Politics Pashupati Kumar Paras announced the removal of Chirag Paswan  from the post of national president, Chirag Paswan announces expulsion of  five MPs from the party

Advertisement

पीएम पर भरोसा कायम
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बेशक भाजपा नेताओं ने चिराग पासवान को लेकर बयानबाजी की थी, लेकिन उन्‍होंने पीएम मोदी और बीजेपी केा लेकर कोई तल्‍ख टिप्‍पणी नहीं की थी. इसके अलावा चिराग ने कहा कि मैं और मेरे पिता रामविलास पासवान पीएम मोदी और बीजेपी के साथ हमेशा खड़े रहे, लेकिन कठिन समय में भगवा दल ने उनका साथ नहीं दिया. हालांकि उन्‍होंने एक बार फिर पीएम मोदी पर अपना भरोसा कायम होने की बात की है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि मौजूदा वक्‍त में बीजेपी की चुप्‍पी उन्‍हें परेशान करती है और अब बीजेपी से रिश्‍ते एकतरफा नहीं रह सकते हैं. जबकि जेडीयू ने एलजेपी को बांटने का काम पूरी मुस्‍तैदी से किया है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

करोड़ों के बजट वाली फिल्म आर आर के सामने भी कश्मीर फ़ाइल का जलवा बरकार

News Times 7

74 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी, प्रक्रिया तेजी से शुरू करने का दिया निर्देश

News Times 7

पटना-जदयू छोड़ने की खबर पर बोले श्याम रजक-कल बतायेंगे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़