News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

काशी विश्वनाथ मंदिर के एक पूर्व महंत कुलपति तिवारी का दावा,ज्ञानवापी मस्जिद में मौजूद है एक और शिवलिंग

वर्ष 1983 में सरकार द्वारा नियुक्त ट्रस्ट द्वारा प्रबंधन संभालने से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के अंतिम सेवारत महंत रहे कुलपति तिवारी ने ज्ञानवापी मस्जिद में एक और शिवलिंग होने का खुलासा किया है तिवारी ने दावा किया कि उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर एक शेल्फ में एक छोटा शिवलिंग देखा था. इसके साथ ही उन्होंने शहर के सक्षम अधिकारियों से इसका पड़ताल करने को कहा था.ज्ञानवापी: 'वजूखाने में मिले शिवलिंग में जड़ा था हीरा, कब्जे के बाद निकाला  गया था', हिंदू पक्ष का दावा - Gyanvapi Mosque Case Shivling Diamond Hindu  Side Harishankar Jain ...

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, तिवारी ने वर्ष 2014 में खींची गई तस्वीरों को दिखाते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह शिवलिंग अब भी उस जगह पर मौजूद है या नहीं. मैं सक्षम अधिकारियों से इसे स्पष्ट करने की मांग करता हूं.’

वर्ष 1983 में सरकार द्वारा नियुक्त ट्रस्ट द्वारा प्रबंधन संभालने से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के अंतिम सेवारत महंत रहे तिवारी का दावा है कि उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद की दीवारों पर कमल के फूलों और घंटियों के चित्र भी देखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर की पिछली दीवार किसी प्राचीन मंदिर की प्रतीत होती है.

Advertisement

तिवारी वहां वुज़ू के तालाब का जिक्र करते हुए दावा करते हैं कि इस तालाब के पीछे नंदी और हनुमान की मूर्ति दिखाई दे रही है, जिसे भगवान शिव ने खुद अपने त्रिशूल से बनाया था. इस तालाब में स्नान करने के बाद देवी पार्वती भगवान विश्वेश्वर (शिव का दूसरा नाम) की पूजा करती थीं.’

Advertisement

Related posts

डबल मर्डर दहला मुजफ्फरपुर, बेडरूम में पत्नी तो पेड़ से लटकती मिली पति की लाश ,इलाके में भय का माहौल

News Times 7

मिस्ड कॉल देकर गैस सिलेंडर या गैस कनेक्शन पा सकते है अपने दरवाजे पर

News Times 7

उत्तरकाशी सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग फिर से हुई शुरू, लग सकता है 100 घंटे का समय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़