News Times 7
टॉप न्यूज़दुर्घटनाब्रे़किंग न्यूज़

मप्र के उज्जैन जिले में शनिवार रात हुआ बड़ा हादसा ,गोवंश लेकर जा रहा मिनी ट्रक में लगी आग,13 गोवंश जिंदा जले

मप्र के उज्जैन जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा हुआ। गोवंश लेकर जा रहा मिनी ट्रक (आयशर) में आग लग गई। घटना में 13 गोवंश जिंदा जल गए। सूचना पाकर आसपास के लोग पहुंचे और 6 गायों व बछड़ों को जैसे-तैसे बचाया। वाहन चालक घटना के बाद से फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।घटना उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र के चंपाखेड़ा फाटा के पास की है। यह स्थान घिनोदा के पास है। उज्जैन में गोवंश से भरे चलते ट्रक में लगी आग:13 मवेशी जिंदा जले, 6  गाय-बछड़ों को बचाया – India Sham Takपुलिस के अनुसार मिनी ट्रक एमपी 09 जीएफ 3756 जावरा की ओर से आ रही थी। इसमें 20 से ज्यादा गोवंश भरे थे। अचानक इस वाहन में आग लग गई 8 बछड़े और 5 गायें जिंदा जल गई। आसपास के लोगों को सूचना मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड आई और आग बुझाने में जुटी। इसी बीच वाहन में भरे गोवंश को बाहर निकाला। 6 गोवंश को बचाया गया, जिन्हें बाद में गोशाला भेजा। पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता चला है कि वाहन के पहियों में घर्षण के कारण आग लगी थी जो तेज हवा के कारण पूरे वाहन में फैल गई। वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया। गोवंश कहां से लाए जा रहे थे और कहां ले जाए जा रहे थे इसका पता लगा रहे हैं। चालक के पकड़ में आने के बाद पूरी जानकारी मिलेगी। मामले में गोवंश की तस्करी की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि तस्करी करके गोवंश को दूसरी जगह ले जाया जा रहा था।

Advertisement

Related posts

बिहार में पुल गिरने को लेकर नीतीश सरकार ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एकसाथ 17 इंजीनियर को किया सस्पेंड

News Times 7

प्रशांत किशोर की नितीश के साथ आने की सुगबुगाहट तेज ,पटना में हुई दोनों की मुलाकात

News Times 7

संसद में हो रहे विपक्ष के हंगामे पर बोले प्रधानमंत्री,जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़