News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

BPSC Paper Leak:मामले में 72 घंटों हो सकता है एक बड़ा खुलासा हिरासत में लिए गए 3 और संदिग्‍ध,जांच शुरू

BPSC Paper Leak:मामले में 3 और संदिग्‍धों के जांच के बाद एक बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है ,मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने इस मामले में 3 और संदिग्‍धों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक पटना और बाकी के 2 संदिग्‍ध अन्‍य जिलों के निवासी बताए गए हैं. जांच एजेंसी ने इनके मोबाइल फोन और लैपटॉप को खंगाला है. जांच में जुटे अधिकारियों ने आने वाले 2 से 3 दिनों में बड़ा खुलासा होने का भी दावा किया है. बता दें कि पर्चा लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है. अब इस एग्‍जाम के 15 जून के बाद होने की संभावना है.BPSC Paper Leak: 72 घंटों में हो सकता है बड़ा खुलासा, हिरासत में लिए गए 3  और संदिग्‍ध - bpsc civil services preliminary test pt question paper leak  case economic offence wing

आर्थिक अपराध इकाई ने बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच तेज कर दी है. बीपीएससी की 8 मई को संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का वायरल प्रश्नपत्र बीपीएससी कार्यालय को परीक्षा शुरू होने के करीब 17 मिनट पहले मिला चुका था. दोपहर करीब 12 बजे परीक्षा शुरू होने के ठीक 3 मिनट बाद इसकी पुष्टि हो गई थी कि वायरल प्रश्नपत्र सही है. ईओयू की जांच में बीपीएससी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. BPSC Paper Leak: 72 घंटों में हो सकता है बड़ा खुलासा, हिरासत में लिए गए 3  और संदिग्‍ध TOP BIHAR | Top Bihar Newsसूत्रों की मानें तो बीपीएससी के अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि जब उनके मोबाइल पर वायरल प्रश्नपत्र आया तो उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. उस समय तक परीक्षा शुरू नहीं हुई थी. आनन-फानन में बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी को गर्दनीबाग स्थित परीक्षा केंद्र भेजा गया था. इस बीच परीक्षा शुरू हो गई थी. 12 बजकर 3 मिनट पर अधिकारी ने जब वायरल प्रश्नपत्र के सेट सी का मिलान असली प्रश्नपत्र से किया तो वह समान दिखा. यह जानते ही खलबली मच गई.बीपीएससी पेपरलीक कांड : 72 घंटों में हो सकता है बड़ा खुलासा, हिरासत में लिए  गए 3 और संदिग्‍ध - BN24Live, Bharat News hindi samachar, hindi news

एग्‍जाम कंट्रोलर से पूछताछ
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के मोबाइल नंबर पर वायरल प्रश्नपत्र भेजे जाने के मामले में उनसे भी ईओयू अधिकारियों ने जानकारी हासिल की है. वायरल प्रश्नपत्र सबसे पहली बार कब मिला, मिलने के बाद क्या प्रतिक्रिया हुई और क्‍या कदम उठाए गए आदि सवाल पूछे गए. इस मामले में आगे भी जांच में उनका सहयोग लिया जाएगा. इसके अलावा बीपीएससी के कुछ अन्य कर्मियों से भी ईओयू की टीम पूछताछ कर सकती है.बिहार: BPSC परीक्षा का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए सवाल, छात्रों का  हंगामा - bihar BPSC PT exam paper leaked viral questions matched on social  media ntc - AajTak

Advertisement

बढ़ गया है जांच का दायरा
सूत्रों की मानें तो इस मामले में जांच का दायरा काफी बड़ा हो चुका है. कई जगहों से EOU की टीम सबूत जुटाने में लगी है. अभी भी कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. एक-दो दिनों में इस मामले में कुछ और बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है. दूसरी तरफ गिरफ्तार किए गए भोजपुर जिले में बड़हरा के BDO जयवर्धन गुप्ता, कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. योगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह और अगम कुमार सहाय को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया और फिर वहां से जेल भेज दिया गया.

Advertisement

Related posts

दिल्ली मे प्रदूषण से निपटने के लिए बना टास्‍क फोर्स, जमकर काटे गए चालान

News Times 7

चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों कर सकते हैं कई जिलाध्यक्षों की छुट्टी

News Times 7

पंजाब के भगवंत मान सरकार सरकार के कैबिनेट में जल्द बनाए जा सकते हैं 5 नए मंत्री

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़