News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

BPSC पेपर लीक मामले में बड़ा ख़ुलासा – 46 मिनट पहले गिरोह के पास आया था पेपर,स्कॉलर्स कर रहे थे,सॉल्व 8 से 10 लाख रुपए सेट था मामला जानिये खुलासा

BPSC पेपर लीक मामले में आज बड़ा ख़ुलासा हुआ है पिछले 8 मई को 67वीं प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होनी थी लेकिन पकड़े गए गिरोह के पास 46 मिनट पहले यानी 11 बज कर 14 मिनट पर ही प्रश्न पत्र पहुंच चुका था. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जब गिरोह के सदस्यों के मोबाइल को खंगाला तब उसे इस बात की जानकारी मिली.हर कैंडिडेट से खाते में ट्रांसफर कराए पैसे, कई अफसर रडार पर | BPSC Paper  leak Case: Big disclosure in BPSC case, 4 arrested including the one who  sent leaked paper to

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जांच में यह पाया कि अभियुक्तों के मोबाइल में C सेट का वायरल प्रश्न पत्र मौजूद था. इस सेट को गिरोह के सदस्यों द्वारा कई छात्रों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया था. इसके बदले में गिरोह के सदस्यों ने छात्रों से आठ से 10 लाख रुपये तक वसूल लिए थे, हालांकि वायरल प्रश्न पत्र गिरोह के सदस्यों के पास कैसे और कहां से आया इस गुत्थी को सुलझाना अभी आर्थिक अपराध इकाई के लिए एक चुनौती बनी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों की मानें तो इस मामले में कई लोगों पर संदेह है और उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.BPSC पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा, वैशाली के एक शिक्षक समेत 4 गिरफ्तार,  यहाँ पढ़ें इस वक्त की ब्रेकिंग न्यूज़ : Zee Bihar

जांच दल जल्द ही इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करेगा. जांच टीम के सदस्यों की मानें तो लोहानीपुर के काशीनाथ लेन के जिस मकान में कंट्रोल रूम का पर्दाफाश हुआ है, वहीं वायरल प्रश्न पत्र को स्कॉलर के माध्यम से सॉल्व कराया गया था. मकान में बैठे स्कॉलर धड़ाधड़ प्रश्न सॉल्व कर रहे थे ताकि परीक्षा शुरू होने के परीक्षार्थियों तक पहुंचा दिया जाए. जांच टीम गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर स्कॉलर छात्रों की गिरफ्तारी में जुट गई है.BPSC Paper Leak: EOU का बड़ा खुलासा

Advertisement

इस पूरे मामले में बीपीएससी के कर्मियों की भूमिका की भी जांच तेज कर दी गई है. परीक्षा शुरू होने का के काफी पहले प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण बीपीएससी पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. आर्थिक अपराध इकाई की जांच टीम बीपीएससी के अफसरों और कर्मियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. जांच टीम की मानें तो बीपीएससी भी अपने स्तर से इसकी जांच करवा रहा है. उसने अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है और कई कर्मियों के मोबाइल की जांच की गई है और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से अनुसंधान किया जा रहा है.

Advertisement

Related posts

भारतीय डाक विभाग दे रहा है मौका 10वीं पास के लिए निकली भर्ती जानिये डिटेल

News Times 7

बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से बिहार झारखंड मे मौसम पर पडेगा असर

News Times 7

बीजेपी के लिए महंगाई पहले डायन थी अब महबूब है, झारखण्ड में राजद के विस्तार के लिए गए तेजस्वी ,मिले हेमंत सोरेन से

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़