News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

patna-राज्यसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए RJD संसदीय बोर्ड की हुई बैठक,तेजस्वी और जगदानंद सिंह ने बनाई दूरी

बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए RJD संसदीय बोर्ड की बैठक हुई ,आरजेडी कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड की उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने की. बैठक में संभावित नामों पर चर्चा की गई. इसमें राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, कांति सिंह सहित तमाम बड़े नेता शामिल रहे. मगर हैरान करने वाली बात रही कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने इससे दूरी बनाए रखी.

बैठक के बाद संसदीय बोर्ड के सचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा हुई. सभी ने अंतिम रूप से फैसला लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को अधिकृत किया है, इसलिए वो ही अंतिम रूप से दो नामों पर फैसला लेंगे. बैठक में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने और बाकी नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली.लालू करेंगे फैसला, कौन होगा राजद उम्मीदवार – Patna Now – Local News Patna |  Breaking News Patna | Patna News

कार्यलय में रहते हुए जगदानंद सिंह बैठक में नही हुए शामिल
संसदीय बोर्ड की बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि वो पार्टी कार्यालय में अपने चेंबर में बैठे रहे मगर संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हुए. संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान जगदानंद सिंह अचानक कार्यालय से बाहर निकल आए. मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो तेजस्वी यादव को लाने जा रहे हैं.

Advertisement

तेजप्रताप यादब के नाम के खूब लगे नारे
आरजेडी कार्यालय में हुए संसदीय बोर्ड की बैठक से जहां तेजस्वी यादव नदारद रहे, वहीं, तेज प्रताप यादव के नाम के खूब नारे लगे. तेज प्रताप यादव के आरजेडी दफ्तर पहुंचने पर उनके संगठन जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि हमारा नेता कैसा हो, तेज प्रताप जैसा हो. कौन आया, कौन आया… शेर आया, शेर आया.बिहार : राजद की बैठक में प्रत्याशियों के चयन के लिए लालू अधिकृत, नहीं  पहुंचे तेजस्वी - News Nation

बहरहाल संसदीय बोर्ड की बैठक में  के नहीं पहुंचने पर राजनीतिक रूप से यह चर्चा गर्म है कि मीसा भारती के नाम पर सहमति नहीं बनी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आप बच्चे को जन्म दीजिए, गोद लेने वालों की कमी नहीं है। कई लोग कतार में हैं -दिल्ली हाईकोर्ट

News Times 7

लॉकडाउन में मदद करने वालों में सबसे बड़े स्टार सोनू सूद नजर आएंगे फिल्म किसान में

News Times 7

भाजपा में शामिल हुए आदित्य बिड़ला समूह के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजन बनर्जी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़