राजद अब अपने कुनबे को बढ़ाने के लिए झारखण्ड कुछ कर गई है जहा आज तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की ,इस दौरान उनके साथ राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे. भोक्ता आरजेडी कोटे से हेमंत सरकार में मंत्री हैं. सीएम से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव रांची में कार्निवाल हॉल में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
इस कार्यक्रम राज्यभर से पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे. तेजस्वी के अलावा मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सुभाष यादव, संजय सिंह यादव, राधाकृष्ण किशोर मंच पर नजर आए. इन मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले पहले गाते थे महंगाई डायन है, अब उनके लिए महंगाई भौजाई और महबूब हो गई.
तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने की जरूरत है. राजद के पुराने गढ़ों में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि वे अब हर महीने दो दिन झारखण्ड में बिताएंगे. पार्टी में अब गणेश परिक्रमा करने वालों को नहीं, बल्कि जनता की परिक्रमा करने वालों को आगे बढ़ाया जाएगा.तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में पार्टी किंगमेकर का रुतबा खोया है, लेकिन हमें उदास होने की जरूरत नहीं है, बल्कि काम करने की जरूरत है. देश को झारखंड सींचने का काम करता है, लेकिन केंद्र राज्य से सौतेला व्यवहार कर रहा है. झारखण्ड को उसका सम्मान नहीं मिल रहा है. देश में सार्वजनिक संस्थाओं को बेचा जा रहा है.
झारखण्ड विधानसभा में नमाजकक्ष के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के मुद्दों की बजाए बीजेपी भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है. राजद खास लोगों की पार्टी नहीं, बल्कि एटूजेड लोगों की पार्टी है. झारखण्ड की संस्कृति हमारी भी संस्कृति है. इसे बचाने की जिम्मेवारी हमारी है. राजद मजबूत होगा, तो महागठबंधन मजबूत होगा.