News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

हिमाचल में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर बोले सिसोदिया भाजपा इधर गुंडे को बचा रहे हैं और उधर खालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए.

हिमाचल में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर डिप्टी सीमए मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी. ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है. भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे लगा दिए गए थे. इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था. हालांकि पुलिस ने झंडे हटा दिए हैं लेकिन यह मामला गर्मा गया है. स्थानीय लोगों ने अल सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी थी. साथ ही धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो 12 सेकेंड की है.Manish Sisodia, delhi government, khalistan flag, himachal, delhi news, tajinder bagga, subhash nagar firing, आप, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, हिमाचल में खालिस्तानी झंडे, तजिंदर बग्गा, सुभाष नगर में चलीं गोलियां, भाजपा

दिल्ली सुभाष नगर घटना पर भी कमेंट
तजिंदर बग्गा और हिमाचल में खालिस्तानी झंडे के अलावा दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में चलीं गोलियों को लेकर भी सिसोदिया ने कमेंट किया. उन्होंने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली पुलिस अभी बग्गा को बचा ले फिर ये सब देखा जाएगा.’ इस कमेंट के ​जरिए उन्होंने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. बता दें कि दिल्ली के सुभाष नगर इलाके शनिवार रात मंडी यूनियन के चेरमैन और उनके भाई पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की कार से जा रहे अजय चौधरी की गाड़ी ट्रैफिक में फंस जाती है.People from Punjab hoisted Khalistani flag outside Himachal Assembly CM  Jairam Thakur ordered an inquiry - पंजाब से आए लोगों ने हिमाचल विधानसभा के  बाहर फहराया खालिस्तानी झंडा? CM जयराम ...

Advertisement
Advertisement

Related posts

रामराज में हुआ चीरहरण ,नोएडा में फैक्ट्री से काम करके लौट रही एक युवती के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप

News Times 7

काँग्रेस के दलित मुख्य्मंत्री बनाने पर तिलमिलाईं बहन जी बोलीं- चुनावी लाभ लेने के लिए लिया यह निर्णय

News Times 7

RJD मे जगदानंद सिंह के खिलाफ बगावती तेवर मे तेज प्रताप, लालू ने तलब किया दिल्ली

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़