News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़शिक्षा

100 अंकों का पेपर विश्वविधालय ने दिए 555 अंक,मार्कशीट देख स्टूडेंट ने पकड़ा माथा

bihar -विश्वविद्यालय द्वारा ली गई परीक्षा में.जहां शनिवार को सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के बीए का रिजल्ट जारी किया गया है. इस रिजल्ट में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिया गया है.

हद तो तब हो गई जब उक्त विद्यार्थी के पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गया, इतना ही नहीं उक्त विद्यार्थी को कुल 108.5% अंक दिया गया है. दरअसल विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय के रिजल्ट का टीआर कॉपी विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया लेकिन इस रिजल्ट में केकेएम कॉलेज, जमुई के इतिहास ऑनर्स के एक छात्र दिलीप कुमार साह (जिसका रौल नंबर 118040073) को उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दे दिया गया है. जिसके कारण ही उसका कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो चुका है.100 नंबर की परीक्षा में विश्वविद्यालय ने दिए 555 अंक, मार्क्सशीट देख  परीक्षार्थी के उड़े होश - Live Cities

इतना ही नहीं सबसे आश्चर्य की बात है कि उसे कुल 108.5% प्राप्त हुए हैं. बता दें कि कई तकनीकी कारणों और सही से रिजल्ट प्रकाशन को लेकर ही परीक्षा विभाग अपने दो बार रिजल्ट प्रकाशित करने के दावे की तिथि पर इसे प्रकाशित नहीं कर पाया था. विश्वविद्यालय द्वारा जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसे चेकर, मेकर के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति व प्रतिकुलपति द्वारा भी अनुमोदित किया गया है लेकिन इसके बावजूद इस प्रकार की गलती सामने आने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एमयू का परीक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितना जिम्मेदार है.

Advertisement

इस मामले में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि गलती हुई है. इसे ठीक कर लिया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने कहा कि अंतिम वर्ष होने के बाद इस प्रकार की गलती होना चिंताजनक है. इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से पूछा जाएगा.

Advertisement

Related posts

भाजपा नेताओँ की पहल पर बदला नाम हबीबगंज का ,रानी कमलापति रेलवे होगा हबीबगंज स्टेशन का नाम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

News Times 7

बिहार के बांका में मस्जिद में बम विस्फोट, मौलवी की हुई मौके पर ही मौत

News Times 7

लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने मार्च 2023 तक हटाएगी सभी डीजल बसें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़