News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

भाजपा नेताओँ की पहल पर बदला नाम हबीबगंज का ,रानी कमलापति रेलवे होगा हबीबगंज स्टेशन का नाम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

कुछ दिनों पहले नाम बदलने को लेकर चर्चा में आया हबीबगंज स्टेशन का नाम आखिरकार बदल दिया गया है ,केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इस स्टेशन का नाम रानी कमलापति हो जाएगा, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इस स्टेशन के उद्घाटन के दौरान इसके नए नाम का औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग की ओर से एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जिसमें यह कहा गया था कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किया जाना चाहिए. अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और स्टेशन का नाम बदल गया है.Rani Kamlapati कौन थी? जिनके नाम से हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा  रहा। - EnterHindi

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के कुछ प्रमुख नेताओं की ओर से हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किए जाने की मांग उठी थी. बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा के अलावा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी नाम बदलने की मांग की थी. हबीबगंज स्टेशन का नाम तो बदला जा रहा है लेकिन वह स्व. अटल बिहारी वाजपेई पर ना होकर गोंड रानी, रानी कमलापति पर किया जाएगा. इसके पीछे वजह आदिवासियों को लुभाने की भी कोशिश हो रही है.Habibganj Railway Station to be renamed as Rani Kamlapati Railway station  Madhya Pradesh government Transport department proposal - हबीबगंज रेलवे  स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी, रानी कमलापति करने का ...

कौन थीं रानी कमलापति ?

Advertisement

16वीं सदी में भोपाल गोंड शासकों के अधीन था. उस समय गोंड राजा सूरज सिंह शाह के बेटे निजाम शाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था. सन 1710 में भोपाल की ऊपरी झील के आसपास का क्षेत्र भील और गोंड आदिवासियों ने बसाया था. तत्कालीन गोंड सरदारों में निजाम शाह सबसे मजबूत माने जाते थे. रानी कमलापति ने अतिक्रमणकारियों का किया था डटकर सामना था. आदिवासियों में रानी कमलापति के वीरता के किस्सों की अक्सर चर्चाएं होती हैं.राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने किया निर्णय, हबीबगंज रेलवे  स्टेशन अब रानी कमलापति स्टेशन | Mediawala

यह स्टेशन तीन मायनों में देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन है. यह 5 स्टार जीईएम रेंटिंग वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है. पूरा स्टेशन सोलर एनर्जी से जगमग होगा. साथ ही ये देश का पहला ग्रीन स्टेशन भी है. यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जो एनएफपीए (राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा अधिनियम) का अनुपालन कर रहा है. आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भी स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं. नो स्मोकिंग जोन में धुआं उठने पर तत्काल स्प्रिंकलर एक्टिव हो जाएगा और आग पर काबू पा लिया जाएगा. स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही को लेकर भी इस तरीके से व्यवस्थाएं की गई हैं कि 4 मिनट के अंदर पूरा स्टेशन खाली हो सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा.Habibganj railway station is now named Rani Kamalapati of Bhopal.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

डेरा प्रमुख राम रहीम को 48 घंटे के लिए मिली पैरोल

News Times 7

उत्तराखंड में चुनाव से पाला बदलने का सिलसिला शुरू 2022 भाजपा में शामिल हुए पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार

News Times 7

हिमाचल विधानसभा में खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के बाद से हिमाचल सरकार हुई हाई अलर्ट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़