News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

सैकड़ो लोगो को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह का भंडाफोड़ ,3 हजार करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला

बरेली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है आरोप है कि साइबर ठगों ने देशवासियों को 3000 करोड़ से अधिक का चूना लगाया है. बरेली की साइबर थाने की पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए पश्चिम बंगाल निवासी साइबर ठग मंजरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है.3 हजार करोड़ रुपये की साइबर ठगी का बरेली पुलिस ने किया खुलासा, एक शख्स  गिरफ्तार, चीन से भी जुड़े हैं तार - bareilly police unearth biggest cyber  fraud case of 3000

पुलिस की गिरफ्त में आए मंजरुल इस्लाम के गैंग में एक-दो नहीं, बल्कि सैंकड़ों ठग शामिल हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. दरअसल जब देश में लोग कोरोना की मार झेल रहे थे उस वक्त कई लोगों की नौकरियां चली गई थी और लोग बेरोजगार थे. तब साइबर ठगों ने इसी बात का फायदा उठाते हुए अमेजन, फ्लिपकार्ट और ई-वॉलेट के नाम पर लोगों को घर बैठे रोजगार देने का धंधा शुरू किया. लोग इनके झांसे में आते गए और अपने अकाउंट की सारी डिटेल भी बड़ी आसानी से देते गए. नतीजा आज सबके सामने है. पुलिस के मुताबिक, अब तक हजारों लोग इस गैंग की ठगी का शिकार हो चुके हैं.Bareilly Police Arrested A Man Involve With Nigerian Gang In Cyber Crime  Ann | Cyber Crime: कानपुर के व्यापारी के साथ हुई साइबर ठगी में नाइजीरियन  गैंग का हाथ, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

साइबर थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बहेड़ी निवासी एक शिक्षिका ने अक्टूबर 2021 में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके खाते से 2 लाख रुपये से अधिक साइबर ठगों ने उड़ा लिए हैं. पुलिस ने उसके बाद छानबीन शुरू की तो साइबर ठगी के तार चीन से जुड़े मिले. ठगों के इस गैंग में चीन के रियान नामक युवक का भी नाम सामने आया है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके अकाउंट में एक महीने में 201 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ था. उसके एकाउंट की डिटेल ली गई तो करीब 2000 से अधिक पेज की डिटेल निकली है. वो आरोपी जयदेव महारष्ट्र की जेल में बंद है. पुलिस ने जब महिला द्वारा दी गई एकाउंट की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि इसमें मंजरुल इस्लाम शामिल है, जिसके बाद आरोपी मंजरुल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मंजरुल गुरुग्राम हरियाणा से डोफिन कंसलटेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक बनकर उसके बिजनेस खाते में साइबर ठगी के पैसों को ट्रांसफर करता था.

Advertisement

Related posts

उत्तरप्रदेश में भाजपा ने दिया अखिलेश को झटका ,सपा एमएलसी भाजपा में हुए शामिल जानिये कौन

News Times 7

इंजेक्शन देकर बलात्कारियों को नपुंसक बनाएगी सरकार नए कानून के मसौदे को मंजूरी

News Times 7

24 जून से होगा सफर और आसान ,पटना के जेपी गंगा पथ का नितीश कुमार करेंगे उद्घाटन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़