दीघा से लेकर पीएमसीएच तक तैयार हुआ गंगा पथ लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा. मरीज को पीएमसीएच में इलाज के लिए जहां अभी दीघा से पीएमसीएच पहुचने में घंटे भर से ज्यादा का समय लगता है, वहीं अब 15 से 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है. अशोक राजपथ जाना हो या फिर दक्षिण बिहार की तरफ, इस पथ से अटल पथ होते हुए या फिर पटना एम्स पुल होते हुए जाया जा सकता है.
पटना जेपी गंगा पथ ऐसा बना है कि इसपर रफ्तार का रोमांच लेने का मन करेगा. लेकिन ध्यान रहे आपकी रफ्तार पर प्रशासन की निगाहें रहेंगी. बता दें कि अटल पथ पर जब गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ, तो कई दुर्घटनाएं होने की खबर आनी शुरू ह गईं. अटल पथ से सबक लेते हुए जेपी गंगा पथ पर ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चलानेवालों और स्टंट करनेवालों पर सख्ती बरतने की पूरी तैयारी की गई है.
जेपी गंगा पर सीसीटीवी कैमरा के साथ स्पीड गन लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा स्पीड गाड़ी चलाने वालों को पकड़ा जा सके. जेपी गंगा पथ पर दो गश्ती की टीमे भी लगाई जाएंगी, जो पूरे पथ पर 24 घंटे निगरानी रखेगी. जेपी गंगा पथ पर स्टंट करते या ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो जुर्माना लगाने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जा सकती है.
पटना में तैयार हुआ जेपी गंगा पथ पूरे पटना की तस्वीर बदल देने वाला है. लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा. दीघा से शुरू हुए इस पथ पर पटना गोलघर, कमिश्नरी कार्यालय, पीएमसीएच, गांधी मैदान जाने के लिए अप्रोच रोड पूरी तरह तैयार है. जाहिर है कि इस अप्रोच रोड से आप जेपी गंगा पथ पर आ सकते हैं या जेपी गंगा पथ से आप दूसरे रूट को भी अप्रोच रोड के जरिए पकड़ सकते हैं.