News Times 7
आतंकटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

देवबंद मदरसा में रह रहे बांग्लादेशी छात्र को एटीएस ने हिरासत में लिया, पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका

पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2015 से देवबंद में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक को एटीएस में हिरासत में ले लिया है

बताया गया है कि युवक फर्जी आईडी के आधार पर देवबंद के नामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में इस्लामिक शिक्षा ग्रहण कर रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया।

हिरासत में आए युवक के पास से बांग्लादेशी करेंसी के अलावा कई पुस्तकें व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि शुरुआती जांच में एटीएस को बांग्लादेशी नागरिक की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी उसके तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisement
दारुल उलूम देवबंद ने मुसलमानों के नाम जारी किया पत्र, कहा- देश को इस बीमारी  से महफूज रखने में मदद करें, घर में ही पढ़ें नमाज | Coronavirus Lockdown  Latest Update; Darul Uloom Deoband Issues Letter to Muslim Community Amid  Coronavirus (COVID-19) Crisis In ...

गुरुवार की रात्रि करीब 1:30 बजे एटीएस नामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में पहुंची, जहां एटीएस अधिकारियों ने प्रबंधतंत्र को विश्वास में लेकर संस्था परिसर में बने छात्रावास के कमरा नंबर 61 से दो छात्रों को हिरासत में ले लिया।

 

असम के छात्र को छोड़ दिया

पूछताछ करने और सभी दस्तावेज देखने के बाद एटीएस ने एक छात्र को असम राज्य का होने के चलते छोड़ दिया, जबकि दूसरा छात्र कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। इसके चलते उस पर शक गहरा गया। सूत्र बताते हैं कि कमरे के बाहर रखी छात्र की एक अलमारी को खुलवा कर उसकी तलाश ली गई तो उसके अंदर से बांग्लादेशी करेंसी, वहीं की कुछ आईडी, पुस्तकें और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

2015 से देवबंद में रह रहा था बांग्लादेशी छात्र

एटीएस सूत्र बताते हैं कि यह छात्र बांग्लादेशी नागरिक है जो पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2015 से देवबंद में रह रहा था। वहीं, ये जानकारी भी मिली है कि एटीएस को उसके पास से जो मोबाइल मिला है, उसमें बहुत कुछ ऐसा मिला है जो उक्त छात्र के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उसकी संदिग्ध गतिविधियों को उजागर कर रहा है।सहारनपुर में देवबंद के मदरसे से एक छात्र को ATS ने उठाया, फर्जी  डॉक्युमेंट्स पर कर रहा था पढ़ाई - up ats detains suspected student from  madarssa in deoband upat – News18 हिंदी

Advertisement

हालांकि, अभी एटीएस की ओर से कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उधर, ये भी बताया जा रहा है कि एटीएस ने दोनो युवकों को मुजफ्फरनगर से दिन के समय हिरासत में लिया था। बांग्लादेशी नागरिक अपने साथी के साथ किसी चिकित्सक के यहां दवा लेने गया था। रात्रि में एटीएस उसके कमरे की तलाशी लेने आई थी, जहां से कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। इसके चलते टीम एक छात्र को अपने साथ ले गई।

Advertisement

Related posts

अग्निपथ के खिलाफ जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शन में युवाओं ने भाजपा कार्यालय में लगाईं आग

News Times 7

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को हुआ बड़ा हादसा, निर्माण कार्य के दौरान लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो मजदूरों की मौत

News Times 7

तालिबान का सरकार गठन के मौके पर भारत को किनारा कर पाकिस्तान, चीन, तुर्की समेत छह देशों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़