News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

टेंशन में शिवराज का मध्यप्रदेश ,कोयला संकट के कारण छा सकता है अँधेरा

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की टेंशन बढ़ चुकी है दरसल राज्य में बिजली संकट आ सकता है ,इस देशव्यापी संकट के बीच मध्य प्रदेश में अब सिर्फ साढ़े 3 दिनों के लिए 2 लाख 72 हजार मीट्रिक टन कोयला ही बचा है. यह आंकड़े खुद सरकारी डिस्पैच सेंटर ने जारी किए हैं. इस परिस्थिति में अब सरकार के साथ-साथ आम जनता की चिंता भी बढ़ गई है. बिजली मामलों की जानकारों की भी चिंता बढ़ गई है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को केंद्र से कोयला मांगना चाहिए. रेलवे भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.मध्यप्रदेश में कोयला की कमी से हो सकता है बिजली का संकट। – हिन्दी न्यूज  (UTN)

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मौजूद पावर प्लांटों में कोयले की उपलब्धता बहुत कम हो गई है. बताया जा रहा है कि देशभर के पावर हाउस में कोयला 33 फीसदी उपलब्ध होता ही है, लेकिन मध्य प्रदेश के चार पावर प्लांटों में सिर्फ 13 फीसदी कोयला ही उपलब्ध है. अमरकंटक पावर प्लांट में 49.90 हजार मीट्रिक टन कोयला बचा है, बिरसिंहपुर पावर प्लांट में 35.30 हजार मीट्रिक टन कोयला बचा है, सतपुड़ा सारणी पावर प्लांट में 50.30 हजार मीट्रिक टन कोयला बचा है और श्री सिंगाजी पावर प्लांट में 1,36,400  मीट्रिक टन कोयला ही बचा है. बता दें, प्रदेश के बिजली घरों में सिर्फ 2.72 हजार मीट्रिक टन कोयला बचा है.खपत सामान्य, फिर भी गांवों में कट रही बिजली; ऐसे हालात क्यों, मई-जून में  क्या होगा? जानें A to Z | Madhya Pradesh Power Crisis and Coal Shortage  Important Updates And Latest

रोज इतनी है खपत

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में रोज 58 हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत है, जबकि आ रहा है केवल 50 हजार मीट्रिक टन कोयला. बिजली मामलों की जानकार बताते हैं कि पावर स्टेशनों को 26 दिनों का स्टॉक रखना चाहिए, लेकिन मध्य प्रदेश में फिलहाल यह स्थिति नहीं है. यहां सिर्फ तीन से चार दिनों का कोयला मौजूद है. राज्य सरकार को चाहिए कि वह भी कर्नाटक की तर्ज पर केंद्र से अतिरिक्त कोयले की मांग करे. वहीं, रेलवे को भी कोयला आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.भारत का कोयला संकट: बिजली की 'कालाबाज़ारी' पर केंद्र सरकार को क्यों देनी  पड़ी चेतावनी? - BBC News हिंदी

देशभर में है संकट

गौरतलब है कि कोयला संकट की समस्या अकेले मध्य प्रदेश में नहीं है, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी कुछ इस तरीके के हालात हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोयला संकट को लेकर राज्य सरकार जहां केंद्र की व्यवस्था पर ठीकरा फोड़ रही है, तो वहीं मध्य प्रदेश को भी इस संकट से उबरने के लिए केंद्र से मदद मांगनी होगी. अमूमन देश के कई राज्य केंद्र से अतिरिक्त कोयले की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता LML एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार

News Times 7

बिहार में दुहराया जा रहा है जंगलराज पार्ट -2 ,पटना के टूर एंड ट्रेवल्स संचालक को किडनैप कर पत्नी से की फिरौती की डिमांड

News Times 7

LJPअध्यक्ष चिराग पासवान को झटका , LJP सांसद के बेटे को RJD ने दिया टिकट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़