News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अखिलेश यादव और मुलायम को मौलाना की खरी -खरी कहा सपा छोड़ अब दूसरे विकल्प देखें मुसलमान

यूपी में ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने राज्य में मुसलमानों से सपा के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार करने की नसीहत दी है.दरअसल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर मुस्लिम नेताओं में नाराजगी बढ़ती दिख रही है. अब ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने राज्य में मुसलमानों से सपा के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सपा में काफी फर्क है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को दाढ़ी और टोपी वाले मुसलमानों से ना सिर्फ परहेज, बल्कि नफरत है.ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर | News, latest news, breaking news - BBC  News हिंदी

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा, ‘मुसलमानों को अब धर्मनिरपेक्षता का ठेका लेना बंद कर देना चाहिए और अपनी राजनीति और अपनी भागीदारी के बारे में नए सिरे से बात करनी चाहिए. जब तक कि वे किसी एक खास पार्टी के सहारे जीते हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. मुसलमानों को अब नई रणनीति बनानी चाहिए.’

Advertisement

मौलाना ने मुसलमानों को मशवरा देते हुए कहा कि ‘अब नए हालात हैं और नए तकाज़े हैं. इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए और किसी भी पार्टी के खिलाफ मुखर होकर दुश्मनी मोल नहीं लेनी चाहिए.’

वह कहते हैं, ‘मैंने चुनाव के दौरान मुसलमानों को अगाह किया था कि अखिलेश यादव मुसलमानों के हितैषी नहीं हैं. इन्होंने हर जगह मुस्लिम बडे़ चेहरों को पीछे रखने की कोशिश की और अकेले चुनाव प्रचार करते रहे. मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में ज़मीन और आसमान का फ़र्क है. इसलिए मुसलमान विकल्पों पर विचार-विमर्श करें.’खतरे में सपा की मुस्लिम सियासत!

मौलाना ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त मेरी कही बातों का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विरोध किया था. मगर अब मेरी वो बातें उनको अच्छी लगने लगी हैं. उन्होंने आज़म खान और शफीक़ुर रहमान बर्क के बयानों का हवाला देते हुए कहा, ‘मेरा समाजवादी पार्टी से जुड़े मुसलमानों और सपा के वरिष्ठ लीडरों को मशवरा है कि जितनी जल्दी मुमकिन हो समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दें. इसी में उनकी भलाई है.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

1 मिनट में हाथ से तोड़ डाले 150 नारियल, ‘हरियाणा के मजदुर ने गिनीज रिकॉर्ड’ के लिए ठोका दावा

News Times 7

प्रधानमंत्री ने रविवार को कांग्रेस पर किया करारा हमला, कर्नाटक को भारत से अलग करने का लगाया आरोप

News Times 7

उत्तराखंड चुनाव में AAP को लेकर आये चौंकाने वाले रुझान: क्या फिर बनेगी BJP सरकार या चलेगा AAP का जादू? सर्वे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़