News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

वैशाली में गंगा का कछार उगल रहा शराब ,62 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब पुलिस ने किया नष्ट

हाजीपुर. खबर वैशाली से है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा किनारे चल रही 32 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. छापेमारी के दौरान टीम ने 600 लीटर तैयार शराब बरामद किया. लगभग 62 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने के 65 उपकरण भी बरामद किये हैं.गंगा उगल रही शराब! 62 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब पर उत्पाद विभाग ने चलाया  बुलडोजर - excise department ran bulldozer on 62 thousand liters of semi  finished liquor on the ganges river

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम वैशाली जिले के राघोपुर के रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के तेरसिया दियारा, सुकुमार दियारा और कछार पर जैसे ही नाव से छापेमारी करने के लिए  पहुंची, वैसे टीम का सामना शराब कारोबारियों से हो गया. गंगा के उस पार शराब कारोबारी थे तो इस पार उत्पाद विभाग की टीम और बीच में गंगा की धारा. टीम को देखते ही शराब कारोबारी भागने लगे और जब उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो शराब की फैक्ट्री देखकर हैरान रह गई.32 शराब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त, 64 शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए  | 32 liquor kilns were demolished, 64 liquor making equipment also  recovered - Dainik Bhaskar

मिली जानकारी के अनुसार एक दो या तीन नहीं, बल्कि 32 भट्ठी चल रही थी. इसे जमीन के अंदर ड्रम में छिपाकर रखा गया था जिसपर उत्पाद विभाग की टीम ने बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया. छापेमारी के दौरान टीम ने 600 लीटर तैयार शराब बरामद कर लिया तो लगभग 62 हजार अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही शराब बनाने का 64 उपकरण भी बरामद किया गया.Bihar Excise department team bulldozers 32 illegal liquor kilns on the  banks of Ganga| Bihar: उत्पाद विभाग टीम ने गंगा किनारे 32 शराब भट्ठियों पर  चलाया बुलडोजर, अधिकारी बोले- आगे भी ...

Advertisement

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

Related posts

एनसीपी की कार्य समिति की बैठक में शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर

News Times 7

भारत के बाजारों में जल्द लॉन्च होंगी Hyundai की फास्ट चार्जिंग वाली कई इलेक्ट्रिक कार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़