News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आरटीआई एक्टिविस्ट ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का किया खुलासा बताया डॉक्यूमेंट्री नहीं, ड्रामा श्रेणी की फिल्म

देश की बहुचर्चित फिल्म को एक्सपोज़ करने वाले हरियाणा के पानीपत जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने कश्मीरी पंडितों पर बनी बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर आरटीआई से मिली सूचना से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं . केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड़ मुंबई (फ़िल्म सेंसर बोर्ड़) के सीनियर रीज़नल ऑफिसर एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी नागराज कुलकर्णी ने पीपी कपूर की 22 मार्च की आरटीआई के तहत अपने 1 अप्रैल 2022 के पत्र द्वारा सूचित किया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ डॉक्यूमेंट्री या कमर्शियल फ़िल्म नहीं बल्कि ड्रामा श्रेणी की फीचर फिल्म है.फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से कश्मीरी पंडितों की मौत और विस्थापन पर छिड़ी बहस

कपूर ने इस फ़िल्म को फ़िल्म सेंसर बोर्ड़ द्वारा लाइसेंस देने के समस्त रिकॉर्ड की कॉपी फाइल नोटिंग सहित मांगी थी. इसके जवाब में कुलकर्णी ने बताया कि यह सूचना सिनेमाटोग्राफी (सर्टिफिकेशन) रूल 1983 के रूल 22 (4) में नही दी जा सकती. इस फ़िल्म को सर्टिफिकेट देने का ब्यौरा देते हुए सेंसर बोर्ड फ़िल्म ने बताया कि आवेदक विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फ़िल्म को केन्द्रीय फ़िल्म सेंसर बोर्ड ने 3 नवम्बर 2022 को ए श्रेणी यानि सिर्फ वयस्कों को दिखाने  लिए जारी किया था.

इतना ही नहीं इस फ़िल्म के पोस्टरों पर इसका कहीं उल्लेख भी नहीं किया कि ये फ़िल्म सिर्फ वयस्कों के लिए है. कपूर ने कहा कि इस आरटीआई खुलासे से साफ है कि कश्मीरी पंडितों को अपनी राजनीति का मोहरा बना कर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हिंसा से भरपूर व धर्म विशेष के लोगों को खलनायक  बताने वाली ये ड्रामा फ़िल्म जानबूझ कर प्रोमोट की गई.The Kashmir Files How Kashmiri Hindus rendered homeless in 1990 What was  the conspiracy unknown facts | The Kashmir Files: '19 जनवरी 1990 की वो काली  रात, कोई मदद करने वाला नहीं

Advertisement

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. मात्र 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिसपर 235.85 करोड़ की कमाई की है, जो अभी भी जारी है. इस फिल्म ने अब तक यानी 25 दिनों में करीब 243.6 करोड़ की कमाई कर ली.

Advertisement

Related posts

कोरोना बना खतरे की घंटी 24 घंटे में 6,650 नए केस आने से मचा हड़कंप ,ओमिक्रॉन के मामले हुए 358

News Times 7

पटना के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने साईकिल से नाप दी 1700 KM की दूरी ,पटना से पंहुचा पकिस्तान

News Times 7

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़