News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आप ने अभी से शुरू की 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी,जानिये विशेष

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. ‘आप’ ने अभी से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद केजरीवाल बीजेपी पर अब ज्यादा अक्रामक हो गए हैं. Bhagwant Mann is aap cm candidate in punjab assebly election 2022 PAC meeting Decision | पंजाब: AAP के CM कैंडिडेट पर लगी मुहर, जल्‍द हो सकता है ऐलान! | Hindi News, देशइस जीत के बाद केजरीवाल का बात करने का लहजा और राजनीतिक इच्छाशक्ति भी बदल गया है. केजरीवाल अलग-अलग न्यूज चैनलों को साक्षात्कार दे रहे हैं और इसमें 2024 का रोडमैप की झलक भी दे रहे हैं. ऐसे में सावल उठता है कि क्या केजरीवाल का यह अतिआत्मविश्वास उनको मंजिल तक पहुंचाएगा? क्या केजरीवाल का फोकस अब दिल्ली से निकल कर राष्ट्रीय हो गया है? केजरीवाल का यह नया अवतार 2024 में कितना कारगर साबित होगा? राजनीतिक जानकरों की मानें तो केजरीवाल को अचानक लगने लगा है कि वह अब कांग्रेस पार्टी का विकल्प ही नहीं पीएम मटेरियल भी हैं? इसलिए पंजाब के बाद अब गुजरात पर केजरीवाल ज्यादा फोकस कर रहे हैं.Delhi Election Results Assembly Exit Poll Early Trends Suggest in 2024 Modi vs Kejriwal - दिल्ली चुनाव रुझानों से हुआ साफ, लोकसभा चुनाव '2024: केजरीवाल बनाम मोदी' - News Nation

‘आप’ विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल गुजरात को लेकर ज्यादा फोकस हो गए हैं. केजरीवाल गुजरात में दूसरे दलों के कई दिग्गज नेताओं को पार्टी में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि अगर गुजरात में सफल हो गए तो 2024 का रास्ता अपने आप आसान हो जाएगा. गुजरात में पार्टी के प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगा साल 2024 में अरविंद केजरीवाल का भविष्य. अगर गुजरात में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा तो केजरीवाल विदेशों का दौरा कर साल 2024 का माहौल तैयार करेंगे.Lok Sabha Chunav Results 2019 Indian Election And Us Presidential Election Pm Modi Congress And Bjp - मोदी ने नई तरह से दिए चुनाव प्रणाली में बदलाव के संकेत? ये बड़े फैसले

क्या है अरविंद केजरीवाल का 2024 का प्लान?
विदेशों में भारतीय मूल के लोगों को दिल्ली मॉडल के बारे में बता कर साल 2024 का खाका तैयार किया जाएगा. आप का प्लान है कि देश में और देश के बाहर एक माहौल बनाया जाए. इसके लिए विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं के साथ पार्टी के कुछ नेता संपर्क कर रहे हैं. इसके साथ ही साफ-सूथरी छवि के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर भी केजरीवाल की नजर है.Punjab elections AAP unleashes full force Many leaders including ministers left from Delhi Arvind Kejriwal also camped - पंजाब चुनाव: AAP ने झोंकी पूरी ताकत; मंत्री समेत कई नेता दिल्ली से रवाना,

Advertisement

क्यों विपक्षी नेताओं का केजरीवाल से मिलन-जुलना शुरू हो गया है?
बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु के सीएम स्टालीन ने दिल्ली के स्कूलों का दौरा किया था. यह दौरा वैसे तो दिल्ली मॉडल देखने और परखने का था, लेकिन इस दौरे में डीएमके नेता और तमिलनाडु के सीएम स्टालीन की अरविंद केजरीवाल से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लंबी बातचीत हुई है. इसी तरह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केजरीवाल के संबंध लगातार मधुर बने हुए हैं.

किस तरह का प्लान केजरीवाल के लिए होगा तैयार?
‘आप’ ने देश में माहौल बनाने के लिए अभी से ही काम करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर पार्टी ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं या कर चुके लोगों को जोड़ने का अभियान शुरू किया है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं का लगातार पार्टी में शामिल किया जा रहा है. बीते सोमवार को ही हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आप में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही बंगलुरू के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया है.

Will Arvind Kejriwal's 3.0 thrive AAP to win Lok Sabha 2024? - Oneindia Newsक्या कहते हैं राजनीतिक जानकार
देश की राजनीति को करीब से समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजीव पांडेय कहते हैं, ‘तमिलनाडु के सीएम की दिल्ली की यात्रा और केजरीवाल के साथ स्कूल देखने जाना कोई साधारण घटना नहीं है. केजरीवाल की फ्री पॉलिटिक्स से बीजेपी कहीं न कहीं असहज महसूस कर रही है. ममता बनर्जी की भी केजरीवाल से नजदीकी है. पंजाब चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल की पहली कोशिश है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री करें. केजरीवाल जानते हैं कि बीजेपी से लड़ने के लिए राजनीतिक पार्टियों के छोटे-छोटे गुट बनाए जाएं. मुफ्त की पॉलिटिक्स पर भी केजरीवाल सजग हैं. आने वाले दिनों में मुफ्त की योजनाएं केंद्र और राज्यों में टकराव का कारण बनेगा.’

Advertisement
द‍िल्ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल अब गुजरात के बाद ह‍िमाचल प्रदेश में रोड शो न‍िकालेंगे. द‍िल्‍ली सरकार, आम आदमी पार्टी, पंजाब सरकार, अरव‍िंद केजरीवाल, भगवंत मान, ह‍िमाचल प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव, रोड शो, त‍िरंगा यात्रा, गुजरात व‍िधानसभा चुनाव, द‍िल्‍ली समाचार , Delhi Government, Aam Aadmi Party, Punjab Government, Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann, Himachal Pradesh Assembly Elections, Road Show, Tiranga Yatra, Gujarat Assembly Elections, Delhi News

द‍िल्ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल अब गुजरात के बाद ह‍िमाचल प्रदेश में रोड शो न‍िकालेंगे. (File Photo)

पांडेय आगे कहते हैं, ‘लेकिन, केजरीवाल इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की कई योजनाएं जैसे डोर स्टेप डिलेवरी राशन पहुंचाने का मुद्दा उछाल कर केजरीवाल बीजेपी पर गरीब विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाएंगे. इसलिए, बीजेपी भी समझ रही है कि 2024 में मुफ्त योजनाओं पर राजनीति शुरू होगा. बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों में भी मुफ्त राशन जैसी योजनाएं अभी तक वापस नहीं ली गई हैं. बीजेपी की चिंता है कि क्षेत्रीय पार्टियां खासकर आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली, पानी और मकान का मुद्दा बना कर 2024 में घेरने की कोशिश करेगी.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान को झटके पर झटका, पाकिस्तान की दीवार बने रिजवान को भी बुमराह ने किया चलता, आधी टीम पवेलियन लौटी, भारतीय गेंदबाजों ने मचायी तबाही

News Times 7

बीती रात ग्रेटर नोएडा की 6 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग ,20 परिवारों को हुआ रेस्क्यू

News Times 7

बिहार में कल सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़