News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब में सीधे CM भगवंत मान से करिए भ्रष्टाचार की शिकायत, जारी हुआ एंटी करप्शन हेल्पलाइन

वादे के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने बुधवार को  एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया. इस नंबर पर लोग व्हाट्स ऐप करके भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से जारी मोबाइल नंबर 9501 200 200 है. हुसैनीवाला फिरोजपुर में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि आज शहीदी दिवस है और सभी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मान ने कहा कि आज हम एक एंटी करप्शन नंबर जारी करने जा रहे हैं. 9501200200 यह हमारा नम्बर है. अगर आपको कोई रिश्वत मांगने के लिए कहता है, आप मना मत कीजियेगा. आप रिकॉर्ड करके इस नम्बर पर साझा कर देंगे. और जानकारी हम तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे इसके लिए पंजाब के लोगों के समर्थन की जरूरत है.पंजाब में दिल्ली वाला मॉडल! भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए भगवंत मान का  बड़ा ऐलान, 23 मार्च को जारी करेंगे हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 17 मार्च को ऐलान किया था कि उनकी सरकार 23 मार्च को राज्य की भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन जारी करेगी, ताकि लोग भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब कर सकें. मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार सुनिश्चित करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मान की घोषणा का स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया और अब मान तथा उनके (मान के) मंत्री पंजाब में एक ईमानदार सरकार चलाएंगे.

मान ने एक वीडियो संदेश में, लोगों को याद दिलाया कि जब आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में सत्ता में आई थी, तब लोगों से भ्रष्ट अधिकारियों के ऑडियो या वीडियो मुहैया करने को कहा गया था. उन्होंने दावा किया, ‘इससे दिल्ली में भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो गया. ‘ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारा कार्यालय इसकी पड़ताल करेगा और कोई भ्रष्ट व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी. साथ ही, उन्होंने यह भी वादा किया कि वह अपने राज्य को लोगों को प्रताड़ित नहीं होने देंगे.Punjab Govt To Launch Anti-Corruption Helpline On March 23; CM Mann Says  Complaints To Be Received On His Personal WhatsApp Number

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी अधिकारी या कर्मचारी को धमकी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पंजाब सरकार के 99 प्रतिशत कर्मचारी ईमानदार हैं और सिर्फ एक प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो गलत तथा भ्रष्ट हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं महज एक प्रतिशत की खातिर अधिकारियों और कर्मचारियों को बदनाम नहीं होने दूंगा.’

Advertisement

Related posts

बिहार के 7 जिलों में बरसेगी आफत की बारिस, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

News Times 7

अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

News Times 7

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नगर निगम द्वारा संचालित अस्पताल में भर्ती 18 मरीजों की 24 घंटे के भीतर मौत को लेकर मचा हड़कंप

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़