News Times 7
अर्थव्यवस्था

घरेलू सिलेंडर के दाम में लगी आग ,50 रूपये की भारी वृद्धि से हुए आमजन परेशान

यह खबर आम आदमी को परेशान करने वाली है क्योकि घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रूपये की भारी वृद्धि हो गई है ,तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में करीब पांच महीने बाद 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, इस दौरान 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती कर ग्राहकों को मामूली राहत का ऐलान किया गया है. तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल सिलेंडर पर 9 रुपये की मामूली कटौती के बाद दिल्ली में अब इसकी कीमत 1 मार्च 2022 को तय की गई 2012 रुपये से घटकर 2003 रुपये हो गई है.

किसी भी विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 9142802566

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 2095 रुपये से 8 रुपये कम होकर 2087 रुपये हो गई है. इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत करीब 9 रुपये कम की गई है. देश की आर्थिक राजधानी में अब इसकी कीमत 1954.50 रुपये होगी. मामूली राहत के साथ चेन्‍नई में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2137.50 रुपये में मिलेगा.lpg price increased today check citywise new rates list before booking gas  cylinder | बजट के बाद LPG ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से गैस सिलेंडर के दाम  में जोरदार वृद्धि -

दिल्‍ली में 1 फरवरी 2022 को इसकी कीमत 1907 तो कोलकाता में 1987 और मुंबई में 1857 व चेन्‍नई में 2040 रुपये थी. बता दें कि साल के पहले दिन राष्‍ट्रीय राजधानी में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1998.50 रुपये थे. वहीं, मुंबई में 2076, कोलकाता में 1948.50 रुपये और चेन्‍नई 2131 रुपये थी.

Advertisement

इस साल महानगरों में अब तक ऐसे बढ़े दाम
दिल्‍ली     मुंबई      कोलकाता      चेन्‍नई
22 मार्च       2003     2087    1954.5         2137.5
1 मार्च         2012     2095    1963            2145.5
1 फरवरी     1907     1987    1857            2040
1 जनवरी     1998.5  2076    1948.5         2131

घरेलू रसोई गैस के नए दाम
डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद 22 मार्च 2022 से दिल्‍ली में 14 किग्रा वाला सिलेंडर 949.5 रुपये का हो गया है. पहले यह 899.50 रुपये का था. कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये से बढ़कर 976 रुपये हो गई है. लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर अब 987.5 रुपये में मिल रहा है, जबकि पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये पहुंच गया है.lpg price hike: update on LPG gas cylinder rates, LPG cylinder rate in  delhi: inflation and people reactions from delhi: - Navbharat Times

5 और 10 किलोग्राम वाला सिलेंडर हूआ महंगा
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृ‍द्धि के साथ ही तेल कंपनियों ने 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं. अब 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये में और 10 किग्रा का सिलेंडर 669 रुपये में मिलेगा

Advertisement
Advertisement

Related posts

Rs 2000 Note Exchange : आज से शुरू हो रहा 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला

News Times 7

2500पदों पर बंपर भर्तियां 5वीं और 8वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं अप्लाई

News Times 7

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा दावा, 2030 तक हर साल बिकेंगे 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन, पैदा होंगी 5 करोड़ नौकरियां

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़