बड़ी बड़ी हस्तियों से लेकर तमाम यूजर अब whatsapp को बाय-बाय करते जा रहे हैं क्योंकि प्राइवेसी लोगों के लिए अब हम मुद्दा बनते जा रहा है और सोशल नेटवर्किंग के दौर में लोगों के लिए अपनी प्राइवेसी को बचाना एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है इसी प्राइवेसी को देखते हुए आनंद ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा नेहाल ही में सिग्नल इंस्टॉल किया देखते हुए टाटा ग्रुप के थे चेयरमैन एनवचंद्रशेखरन निधि रिश्ते को समय से सिग्नल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है धीरे-धीरे whatsapp से दूरी लोगों की बनती हुई नजर आ रही है, अब डाक्यूमेंट्स हो इंटरनल चैट कमेंट शेयर करने के लिए सिग्नल इस्तेमाल लोगों ने करना शुरु कर दिया हैं! प्राइवेसी पॉलीसी में बदलाव के बाद मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप से लोगों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है। भारत में भी कई कंपनियों और दिग्गज कॉर्पोरेट हस्तियों ने वॉट्सऐप छोड़कर सिग्नल (Signal) ऐप जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इनमें स्टार्टअप कंपनियां और पुराने कॉरपोरेट तथा उनके सीनियर लीडर शामिल हैं। ये लोग अब अपने वर्क चैट और इंटरनल डॉक्युमेंट्स शेयर करने के लिए सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
महिंद्रा और टाटा ग्रुप के चेयरमैनंस ने भी शुरू किया सिग्नल का उपयोग
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में सिग्नल इनस्टॉल किया है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पिछले कुछ समय से सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा टाटा ग्रुप के कई सीनियर ऑफीसर भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अपनी टीम के लोगों को वर्क कम्यूनिकेशन के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। फोनपे के को-फाउंडर समीर निगम के मुताबिक उनकी टीम के आधे लाेगों ने सिग्नल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। निगम ने साेशल मीडिया के जरिए कहा कि “यह समय अलग है। प्रोडक्ट वार, सिग्नल आ गया है! निगम ने बताया कि मेरे सभी वर्क ग्रुप्स को फिर से बनाया गया है। और इसके लिए मुझे कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ा है।