News Times 7
राजनीति

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय

shahnawaj ali-

रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके शरद यादव (Sharad Yadav) अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का विलय लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में करने जा रहे हैं. नई दिल्ली में शरद यादव की पार्टी का लालू की पार्टी में विलय तेजस्वी यादव और शरद यादव की मौजूदगी में होगा. चुकि लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद हैं, ऐसे में इस विलय कार्यक्रम पर राजद के विपक्षी खेमे की भी नजर है.तीन दशक के अलगाव के बाद शरद यादव एक बार फिर लालू के साथ, आरजेडी में 20  मार्च को विलय कर देंगे अपनी पार्टी

किसी भी प्रकार के विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करे 9142802566

जानकारी के मुताबिक शरद यादव के दिल्ली स्थित साथ तुगलक रोड पर विलय का कार्यक्रम किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे तेजस्वी यादव और शरद यादव संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राजद में लोकतांत्रिक जनता दल के विलय के अवसर पर लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, राज्य सभा सांसद अमरेंद्रधारी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, मनोज कुमार झा,  जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक जैसे नेता भी मौजूद रहेंगे.bihar news: राजनीतिक वनवास झेल रहे शरद यादव लालू के आगे साष्टांग : sharad  yadav will merge his party in lalu prasad yadav party rjd bihar politics -  Navbharat Times

Advertisement

इससे पहले अपनी पार्टी के राजद में विलय को लेकर शरद यादव ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल के राजद में विलय के कारणों को बताया है. शरद यादव ने लिखा है कि देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए बिखरे हुए जनता परिवार को एक साथ लाने का मेरा नियमित प्रयासों के पहल के रूप में यह कदम जरूरी है. शरद ने लिखा है कि स्वास्थ्य के कारण में काफी समय तक अपने प्रयासों को आगे नहीं बढ़ सका था लेकिन अब समय आ गया है.

Advertisement

Related posts

नितीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शाह और नड्डा भी होंगे शामिल

News Times 7

आरजेडी ने उतारी दलित नेताओं की फौज

News Times 7

आप और अकाली दल पर सिद्धू ने लगाया पंजाब के लोगो को गुमराह करने का आरोप ,कहा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़