जब से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है सिद्धू लगातार राजनितिक पिच पर बयानबाजी कर रहे है ,कार्यकर्ताओं की बैठक में आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है. सिद्धू ने कहा कि आप कहती है कि वह सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देगी और शिअद कहता है कि वह 400 यूनिट बिजली फ्री देंगे. यह बयान और ऐलान तर्कसंगत ही नहीं है. सिद्धू ने कहा, “पंजाब कर्ज में डूबा हुआ है और दोनों पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं. ऐसा संभव ही नहीं है, क्योंकि पंजाब सरकार पहले ही 17 रुपये में बिजली खरीद रही है.” उन्होंने कहा कि 2022 में हमारी सरकार बनी तो सरकार द्वारा किए गए समझौतों को रद्द करवाऊंगा और 2 रुपये में बिजली खरीद कर लोगों को 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली दूंगा.
https://youtube.com/channel/
सिद्धू ने कहा, “मैं लोगों के साथ झूठे वादे नहीं करूंगा. पंजाब के विकास के लिए मेरा विजन बिल्कुल साफ है.” उन्होंने कहा कि मैंने यह सब बातें मंत्री रहते हुए कैबिनेट में रखी थीं पर मेरी किसी ने नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने और किसानों को मुफ्त बिजली जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार आगामी विधानसभा सत्र में निजी बिजली निर्माण कंपनियों के साथ सभी बिजली खरीद समझौतों को रद्द कर देगी. जिससे उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली की आपूर्ति हो सके. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हम तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए विधानसभा में विधेयक भी लाएंगे ताकि उन्हें राज्य में लागू नहीं किया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए खड़ी है.
राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि की आवश्यकता पर बल देते हुए सिद्धू ने कहा कि वह अपनी सरकार से खनन, उत्पाद शुल्क और केबल नेटवर्क नीतियों की समीक्षा करने के लिए कहेंगे ताकि सरकारी कर्मचारियों, मनरेगा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सभी को लाभ देने के लिए राजस्व बढ़ाया जा सके