News Times 7
देश /विदेश

बिहार बोर्ड के टॉपर अंकित गुप्‍ता से मिलने पहुंचे लोग, पटना में पिता के साथ ठेले पर बेच रहे थे सब्‍जी

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board, Patna) यानी बिहार बोर्ड (Bihar Board Inter Result 2022) ने वर्ष 2022 की बारहवीं यानी इंटर परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि मन में लगन हो, कुछ करने का जज्‍बा हो तो कोई भी बाधा आपकी राह नहीं रोक सकती है। बिहार बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में ओवरआल टापर कला संकाय के छात्र संगम राज के पिता गोपालगंज में ई-रिक्‍शा चलाते हैं तो वाणिज्‍य संकाय के टापर अंकित कुमार गुप्‍ता के पिता पटना की एक गली में सब्‍जी की दुकान लगाते हैं।

बधाई देने पहुंचे लोग तो पिता की दुकान पर थे अंकित

अंकित के बिहार बोर्ड की परीक्षा में टाप करने की खबर सुनकर उनके मित्र-रिश्‍तेदार और जान-पहचान के लाेगों के साथ ही मीडिया वाले पहुंचे तो देखा कि वे अपने पिता की दुकान पर सब्‍जी बेच रहे हैं। अंकित अपने परिवार के साथ पटना के इंद्रपुरी मुहल्‍ले में रहते हैं। इसी मुहल्‍ले की एक गली में उनके पिता सब्‍जी की दुकान लगाते हैं।अंकित कुमार गुप्ता ने वाणिज्य संकाय में 473 अंक लाकर बीडी कालेज का राज्य में नाम रौशन किया है।

Advertisement

सिव‍िल सेवा में जाना चाहते हैं अंकित

अंकित अब स्नातक के बाद सिविल सेवा परीक्षा पास कर देशसेवा करना चाहते हैं। इंद्रपुरी निवासी अंकित के पिता वीरेंद्र साव ठेले पर सब्जी दुकान चलाते हैं, जबकि मां सरिता देवी गृहिणी हैं। वे पटना जिले के धनरूआ के वीर गांव के मूल निवासी है। 35 वर्ष पहले अंकित के पिता पटना आ कर किराए के मकान में रहकर सब्जी दुकान चलाने लगे।

छह से आठ घंटे करते थे पढ़ाई 

Advertisement

अंकित ने बताया कि वह हर दिन आठ घंटा सेल्फ स्टडी करते थे। इंटरनेट मीडिया से दूरी ने उन्‍हें वाणिज्य में टापर बनाया। बताया कि नियमित रूप से छह-आठ घंटा कालेज के अतिरिक्त पढ़ाई करतेे थे। छुट्टियों के दिन पिताजी की सहायता के लिए दुकान पर भी सब्जी बेचते थे। उन्‍होंने बताया कि मां-पिता काफी मोटिवेट करते थे।सीए बनना चाहता है सेकेंड टापर पीयूष

कालेज आफ कामर्स, आट्र्स एंड साइंस कालेज के छात्र पीयूष को वाणिज्य संकाय में दूसरा स्थान आया है। अब पीयूस सीए बनना चाहते हैं। उन्‍हें 472 अंक मिले हैं। अपनी सफलता का श्रेय वे पिता निरंजन कुमार व मां सुधा देवी के साथ कालेज शिक्षकों को देते हैं। वे बताते हैं कि हर दिन छह से आठ घंटा पढ़ाई करते थे। शाम में दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करते थे, लेकिन इंटरनेट मीडिया से पूरी तरह दूरी रही। उसके पिता डाक्टर्स कालोनी में एक डाक्टर के कंपाउंडर हैं। वह मूल रूप से गया जिले के खिजलसराय स्थित मंडई गांव के निवासी हैं। 15 वर्षों से पटना में किराए के मकान में रह रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

शिवराज के उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन, 3 सभाओं को करेंगे संबोधित

News Times 7

मध्य प्रदेश: बीच सड़क लड़की को घेरकर लड़कों ने की छेड़छाड़, सामने आया शर्मनाक वीडियो

News Times 7

Karnataka Hijab Ban: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच, अल्पसंख्यक समुदाय के कई नेताओं ने की बेंगलुरु में सीएम बसवराज बोम्मई से मुलाकात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़