News Times 7
खेल

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक लाख लोगों की मौजूदगी में शेन वार्न को दी जाएगी अंतिम विदाई

मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अगले दो या तीन सप्ताह में राजकीय सम्मान पूर्वक महान स्पिनर शेन वार्न का अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है। इसके बाद सार्वजनिक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। वार्न के मैनेजर जेम्स ए‌िर्स्कन ने एमसीजी में अंतिम संस्कार होने की पुष्टि नहीं की लेकिन संकेत दिया कि इस महान क्रिकेटर के कद को देखते हुए कोई और स्टेडियम उचित नहीं होगा।

वार्न ने छाती में दर्द की शिकायत की थी : मैनेजर

शेन वार्न के मैनेजर जेम्स ए‌िर्स्कन ने बताया है कि आस्ट्रेलिया का यह महान स्पिनर छुट्टियों पर जाने से पहले दो सप्ताह सिर्फ तरल आहार ले रहा था। उन्होंने छाती में दर्द और पसीना आने की शिकायत भी की थी। ए‌िर्स्कन ने कहा,’वह अजीबोगरीब डाइट पर रहते थे। हाल ही में इस तरह की डाइट में वह 14 दिन सिर्फ तरल पदार्थ ले रहे थे। ऐसा वह तीन चार बार कर चुके हैं।’

Advertisement

यह बुरे सपने की शुरुआत

वार्न के परिवार ने कहा कि उनकी मौत परिवार के लिए कभी ना खत्म होने वाले बुरे सपने की शुरुआत है। उनके पिता कीथ और मां ब्रिजिट ने लिखा,’शेन के बिना भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उसके साथ असंख्य सुखद यादों से शायद हमें इस दुख से उबरने में मदद मिल सके।’ वार्न के बेटे जैकसन ने लिखा,’मुझे नहीं लगता कि आपके जाने से मेरे दिल में जो खालीपन आया है, उसे कोई भी कभी भर सकेगा। आप सबसे अच्छे पिता और दोस्त थे।’

प्राकृतिक कारणों से हुआ वार्न का निधन

Advertisement

थाइलैंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनका निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है। राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट वार्न के परिवार और आस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। इसमें कहा गया कि वार्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। बयान में हालांकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। समुई अस्पताल के उप निदेशक सोंग्योत चायानिनपोरामेट ने कहा, वार्न को कोरोना संक्रमण नहीं था और किसी तरह के आक्रमण या हत्या का संकेत नहीं मिला।

Advertisement

Related posts

श्रेयस अय्यर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी T20WC 2022 की प्लेइंग XI में क्यों नहीं बना पाएंगे जगह, दिनेश कार्तिक ने बताया कारण

News Times 7

दूसरा वनडे कल- इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो ,भारत की नजरें श्रृंखला अपने नाम करने पर होंगी

News Times 7

IPL Mega Auction : ये तीन भारतीय खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, दो करोड़ है बेस प्राइस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़