News Times 7
बिजनेस

5 करोड़ से ज्‍यादा नौकरीपेशा के लिए अच्‍छी खबर, PF खाते में देर से पहुंची रकम तो आपका नहीं होगा नुकसान

नई दिल्‍ली। करोड़ से ज्‍यादा नौकरीपेशा के लिए अच्‍छी खबर है। EPF खाते में अगर कर्मचारी का योगदान देर से पहुंच रहा है तो इससे उसको कोई नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। क्‍योंकि सुप्रीम कोर्ट ने शानदार व्‍यवस्‍था दी है, जिससे कर्मचारी इस नुकसान से पूरी तरह बच जाएगा। शीर्ष अदालत ने कहा है कि योगदान की रकम देर से पहुंचने से होने वाले नुकसान की भरपाई Employer को करनी होगी। बता दें कि EPFO के सबस्‍क्राइबर अपनी बेसिक पे का 12 फीसद योगदान करते हैं। इतना ही योगदान नियोक्‍ता भी करता

कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम केस में कहा कि अगर कोई नियोक्ता कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के योगदान को समय पर जमा करने में विफल रहता है, तो वह कर्मचारी को हर्जाने का भुगतान करने के लिए जिम्‍मेदार है। सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर एक अपील पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें कहा गया था कि अगर नियोक्ता ईपीएफ योगदान जमा करने में विफल रहता है तो वह हर्जाना देने के लिए जिम्‍मेदार है।

Advertisement

पीएफ अधिनियम के तहत देरी के लिए नियोक्‍ता जिम्‍मेदार

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस अभय एस ओका की बेंच ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम (Employees Provident Fund & Miscellaneous Provisions Act) 20 या अधिक कर्मचारियों वाले किसी भी प्रतिष्ठान में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए, कानून के मुताबिक नियोक्ता भविष्य निधि के लिए कर्मचारी के वेतन से अनिवार्य कटौती करने और ईपीएफ कार्यालय में उसके खाते में योगदान की रकम जमा करने के लिए जिम्‍मेदार है

किसी भी चूक पर देनी होगी पेनाल्‍टी

Advertisement

पीठ ने कहा कि हमारा विचार है कि अधिनियम के तहत नियोक्ता द्वारा ईपीएफ योगदान के भुगतान में कोई भी चूक या देरी अधिनियम 1952 की धारा 14b के तहत हर्जाना लगाने के लिए एक अनिवार्य शर्त है।

Advertisement

Related posts

शेयर बाजार में आयी गिरावट,बड़े सोने-चांदी के दाम

Admin

फरवरी में हो सकती है E-commerce Policy की घोषणा, भारी छूट वाली सेल पर रोक लगने की संभावना

News Times 7

न्यू एनर्जी पर मुकेश अंबानी का फोकस! बताया अगले दो दशक में भारत कैसे बनेगा सुपरपावर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़