News Times 7
देश /विदेश

बिहार में 26 फरवरी को नियोजित शिक्षक करेंगे हल्ला बोल, रखेंगे कई मांग, मधेपुरा में किया प्रदर्शन का आह्वान

मधेपुरा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मध्य विद्यालय जनजीवन आश्रम में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ऐलान किया गया कि नियोजित शिक्षक 26 फरवरी से विभिन्न मांगों को लेकर धरना देंगे। बैठक का संचालन जिला सचिव भुवन कुमार ने किया। मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति से शिक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है। शिक्षकों को ससमय वेतन नहीं देना व प्रोन्नति का लाभ से वंचित रखना सरकार व विभाग की दोहरी चरित्र को उजागर कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को विगत 20 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे आर्थिक, मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा झेलना पड़ रहा है। दूसरी तरफ शिक्षकों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं कर तंगी से जुड़ने को विवश कर डाला है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन बकाया भुगतान करने, बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को आठ वर्ष सेवा होने पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व 12 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले को स्नातक वेतन में प्रोन्नति नहीं देना, अनुकंपा पर आश्रितों को बहाल नहीं करना तथा अनुग्रह राशि नहीं देना, 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि को लंबित रखना व इंटर परीक्षा में वीक्षक कार्य करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई कर वेतन स्थगित करना, दक्षता अनुत्तीर्ण शिक्षक को वार्षिक वेतन वृद्धि से रोकना शिक्षा विभाग की मनमानी का द्योतक है

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन, प्रोन्नति, वेतनमान की मांगों समेत विभिन्न समस्याओं का समाधान के लिए राज्य संघ द्वारा चरण आंदोलन का शंखनाद की गई है। इसके तहत 26 फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय कुमार व जिला सचिव भुवन कुमार ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 फरवरी को जिला समाहरणालय के समक्ष शिक्षक एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा

Advertisement

इसके लिए प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को आंदोलन में भाग लेने के लिए संपर्क अभियान चलाई जाएगी। बैठक में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला शिवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार राम, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, मदन कुमार, प्रभास चंद्र भास्कर, संजय कुमार पुतुल, चंद्रशेखर कुमार चंदू, अजय आनंद, सुरेंद्र कुमार, सजाबुल, अजय कुमार, विजय कुमार, जयप्रकाश कुमार, रविन्द्र कुमार रवि, वेदानंद कुमार समेत सभी संघीय पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

पन्ना में EOW का छापा, टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप

News Times 7

लाल किले के पास हमलावरों ने 3 लोगों को गोली मारी

News Times 7

दिग्विजय सिंह से मिलने को राजी हो गए CM शिवराज, बोले- डूब प्रभावित किसानों की मांग जायज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़