News Times 7
देश /विदेश

निरहुआ से बोलीं आम्रपाली दुबे, खेला दे कोई हमका यूपी-बिहार के होली, गाना हो गया वायरल

पटना। भोजपुरी एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का होली स्पेशल गाना ‘यूपी बिहार के होली’ रिलीज हो गया है। गाना काफी वायरल हो रहा है। होली का समय आ रहा है, जिससे पहले निरहुआ और आम्रपाली ने अपने इस गाने से होली का माहौल बना दिया है। इस गाने में लंबे समय बाद फिर से निरहुआ और आम्रपाली की केमेस्ट्री का जलवा देखने को मिल रहा है। इस गाने में यूपी से लेकर बिहार तक को सैर हो जाती है और पता चलता है कि वहां लोग कैसे धूमधाम से रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट करते हैं। गाने को यू-ट्यूब पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

निरहुआ ने यह होली स्पेशल गाना ‘यूपी बिहार के होली’ सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है। निरहुआ ने कहा कि यह गाना बेहद खास और मजेदार है। इसे हर किसी को सुनना चाहिए। जो लोग भोजपुरी और होली के बारे में गलत समझ रखते हैं, वो तो जरूर सुनें। दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कहा कि इस गाने के जरिये हम होली के प्रेम वाले रंग में सबके मिजाज को डुबाने आये हैं। आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली का गाना ‘यूपी बिहार के होली’ निरहुआ आफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने में म्यूजिक आशीष वर्मा का है। लिरिक्स प्यारे लाल यादव का है। पीआरओ यू एन एन मीडिया रंजन सिन्हा हैं। बता दें कि इसके पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ‘राजा जी खून कई द’ गाने में साथ दिखी थी। ‘राजा जी खून कई द’ को बड़ी संख्या में लोगों ने पसंद किया था। इंटरनेट मीडिया पर इस गाने पर हजारों रील्स बनाए गए थे। अब रंगों के त्योहार के पहले भोजपुरी एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे यूपी बिहार के होली वायरल हो गया है। इसे यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

समस्तीपुरः अपराधियों ने पूर्व मुखिया को उतारा मौत के घाट, खेत से शव बरामद

News Times 7

गोवा चुनाव में दम भरने वाली आप, तृणमूल और शिवसेना का पिछली बार क्या था हाल? इन आंकड़ों पर डाल लें नजर

News Times 7

UP election: शाह बोले- पांच चरणों में भाजपा को बहुमत, अब 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए वोट डालें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़