News Times 7
कोरोना

कोरोना पर लगी लगाम! 24 घंटों में आए 58,077 नए मामले , 657 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 42,536,137 हो गई है। वहीं, देश में 697,802 सक्रिय मामले हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में 150,407 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 41,331,158 हो गया है। हालांकि, 657 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई। जिसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 07 हजार 177 हो गया है।
दैनिक पॉजिटिविटी रेटकी बात करें तो  3.89 रहा, जोकि गुरुवार के मुकाबले कम रहा। पिछले 24 घंटे में 48,18,867 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जिसके बाद अब कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,71,79,51,432 हो गया है।

बता दें कि गुरुवार को कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,24,78,060 हो गया था। इसके अलावा गुरुवार को 1,241 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 5 लाख 06 हजार 520 हो गई थी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना- देश में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 96551 नए मामले

News Times 7

यूपी में मृतक नर्स व रिटायर्ड डॉक्टर के भी नाम हेल्थ वर्कर की लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल ,भारी गड़बड़ी का अनुमान

News Times 7

अभी भी जारी है कोरोना का कहर ,बीते 24 घंटे मे 3.62 लाख नये मामले वही 4,136 ने तोडा दम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़