News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

अभी भी जारी है कोरोना का कहर ,बीते 24 घंटे मे 3.62 लाख नये मामले वही 4,136 ने तोडा दम

देश में देश में कोरोना का कहर हर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है हर रोज लाखों में आ रहे आंकड़े देश के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं वही लगातार दसवें दिन है 4000 से ज्यादा मौत खतरे की घंटी है, बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामलों ने दोबारा साढ़े तीन लाख का आंकड़ा पार किया। मौत का आंकड़ा भी लगातार दूसरे दिन चार हजार के ऊपर बरकरार रहा।India Coronavirus Cases And Death Updates 24 December 2020 | देश में लगातार  चौथे दिन 25 हजार से कम आए कोरोना केस, 24 घंटे में 29 हजार ठीक हुए, 312 की  गई जानबुधवार को देश में कुल 3,62,720 मामले सामने आए। इस दौरान 4,136 लोगों की मौत हुई। डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण मामले में लगातार तीसरे दिन वैश्विक रूप से भारत का योगदान सबसे अधिक रहा है।

10 मई से भारत में आए संक्रमण के केस दुनिया के कुल मामलों के करीब 50 फीसदी रहे हैं। इसका अर्थ है कि दुनिया में आए कुल मामलों के मुकाबले भारत में सामने आ रहे मामले अधिक हैं। साथ ही पिछले तीन दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया में कुल मौतों में से एक तिहाई भारत में हो रही हैं। बड़ी खबर LIVE: देश में फिर कहर मचा रहा कोरोना, कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़  नए केसमौजूदा आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा समय में कुल संक्रमण और मौतों के मामले में भारत सबसे ऊपर है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मामले करीब 15 गुना अधिक हैं। संक्रमण के मामले में ब्राजील  दूसरे नंबर पर है और बीते 24 घंटे में यहां कुल 25,200 मामले सामने आए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अमेरिका है जहां 22,261 केस दर्ज किए गए। फ्रांस और ईरान में करीब 18000 मामले सामने आए हैं।

Advertisement

भारत में लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा चार हजार से ऊपर रहा जबकि दुनिया के किसी भी देश में ये आंकड़ा 1000 से ऊपर नहीं गया। कोरोना कहर: इटली का ये अस्पताल बना 'कोरोना अस्पताल', लाइनों में लगी हैं  लाशें -  corona-virus-italy-overtakes-china-corona-hospital-dead-body-in-queueमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 46,781 नए मामले आए, 816 मौतें हुईं 
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं।  राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 मामले आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज ठीक हुए थे। राज्य में 58,805 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई।यूपी: कानपुर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 500 से ज्यादा नए मरीज - corona  virus covid 19 kanpur lucknow noida positive case uttar pradesh - AajTakकर्नाटक में 39,998 नए मामले, 517 लोगों की मौत
कर्नाटक में कोविड-19 के कारण 517 लोगों की बुधवार को मौत होने के बाद राज्य में इस बीमारी से हुई मौत का आंकड़ा 20,368 पर पहुंच गया है जबकि 39,998 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 20,53,191 हो गए हैं। राज्य में 5,92,182 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि बुधवार को 34,752 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 14,40,621 हो गई है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बिहार के 23 जिलों में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

News Times 7

हाथरस कांड के बहाने दंगों की साजिश के मामले में गिरफ्तार PFI कार्यकर्ताओं से आज पूछताछ

News Times 7

दुनिया के 5 अजूबे: इन्हें देख कर हिल उठेगा दिमाग, सब एक से बढ़ कर एक…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़