News Times 7
खेल

भारत Vs वेस्टइंडीज का पहला वनडे आज, 1000 वनडे खेलने वाला भारत बनेगा पहला देश 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारतीय क्रिकेट टीम का इस फॉर्मेट में 1000वां मैच होगा। दुनिया में पहली बार कोई टीम 1000 वनडे खेलने का माइलस्टोन हासिल करेगी।100वां वनडे टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास होने वाला है। भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया।अब तक भारत ने 999 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 518 जीत दर्ज की, जबकि 431 में हार का सामना करना पड़ा। 9 मुकाबले टाई रहे और 41 का कोई रिजल्ट नहीं निकला। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया (958) सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली दूसरी टीम है। जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है।

विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम वनडे कैप्टन ये पहली सीरीज होगी। साथ ही विराट पहली बार रोहित की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। रोहित विराट के छठे वनडे कैप्टन होंगे। इससे पहले विराट (एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और केएल राहुल) की कप्तानी में खेल चुके हैं।

टीम इंडिया के लिए इस जोड़ी ने बीते 8 से 9 सालों में बहुत कमाल का खेल दिखाया है। वेस्टइंडीज सीरीज में भी दोनों से फैंस को ऐसी ही उम्मीद रहेगी। रोहित अभी तक कुल 10 बार इस फॉर्मेट में टीम की अगुआई कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 मैच जीते और केवल 2 में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

दोनों टीमें- भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर , शाहरुख खान।

वेस्टइंडीज – कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, एनक्रुमाह बॉनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर।

Advertisement
Advertisement

Related posts

IPL 2022 में खेलेंगी दो नई टीमें, बीसीसीआई ने दी 10 टीमों को मंजूरी…

News Times 7

सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने के करीब पहुंचे अश्विन …कब सजेगा नंबर-1 का ताज?

News Times 7

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बने पिता, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़