News Times 7
देश /विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझा रहे थे बजट के फायदे, बीजेपी नेता लेते दिखे खर्राटे

केंद्र सरकार के बजट पेश करने के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था नाम के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लाइव जुड़े। भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का वर्चुअल भाषण सुना। मगर छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपा कार्यालय में नजारा कुछ और ही था। पीएम के संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक नंदे साहू, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा सहित दर्जनभर नेता और कार्यकर्ता सोते हुए दिखे। देश के बजट से जुड़ी बातों में शामिल वैश्विक महामारी, पूंजीगत व्यय, आर्थिक समायोजन, बजट की परिकल्पना जैसे शब्द इन नेताओं के लिए बोझिल साबित हुए। स्क्रीन पर पीएम मोदी लाइव अपनी बात रख रहे थे और यह नेता अपनी झपकी पर काबू नहीं रख पाए। सोते हुए इन नेताओं की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तैर रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत के लिए नए सिरे से तैयारी का, नए अवसरों का, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर बने और उस आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते सात वर्षों में जो निर्णय लिए गए, जो नीतियां बनीं, पहले की जिन नीतियों में सुधार हुआ, उस वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है। 7 – 8 साल पहले भारत की GDP 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये थी। आज भारत की अर्थव्यवस्था 2 लाख 30 हजार करोड़ के आसपास की है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

75 साल में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड 30 मिनट की देरी से होगी शुरू

News Times 7

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शुरू की जमीनी हकीकत की पड़ताल, डेढ़ साल बाद होगा चुनाव

News Times 7

पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बाद अब इस राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़