News Times 7
राजनीति

ममता फिर निर्विरोध तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गईं

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को फिर से निर्विरोध तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गईं। तृणमूल कांग्रेस ने पांच साल के अंतराल के बाद अपने संगठनात्मक चुनाव कराए थे। पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी के अनुसार, बनर्जी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया, क्योंकि किसी अन्य नेता ने अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की थी। संगठनात्मक चुनाव के निर्वाचन अधिकारी चटर्जी ने कहा, ममता बनर्जी के पक्ष में कुल 48 प्रस्तावकों और समर्थकों ने नामांकन दाखिल किया। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए अन्य किसी ने नामांकन नहीं भरा था, इसकारण ममता बनर्जी को फिर से निर्विरोध चुन लिया गया है।ममता ने 1998 में कांग्रेस से अलग होकर पार्टी की स्थापना की थी और तब से वह इसका नेतृत्व कर रही हैं। वर्ष 2001 और 2006 के विधानसभा चुनाव में दो असफल प्रयासों के बाद, पार्टी 2011 वाम मोर्चे को मात देकर सत्ता में आई। पार्टी, राज्य विधानसभा की 294 सीटों में से 213 सीटें हासिल करने के बाद पिछले साल मई में लगातार तीसरी बार सत्ता में आई थी।

Advertisement

Related posts

सिमा विवाद में फसें मुख्यमंत्री मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज की FIR

News Times 7

तेजस्वी की सुरक्षा फेल हेलिकॉप्टर तक पहुचें लोग

News Times 7

दीदी के अंदर जगा हिंदी का जिन्न ,निशाना 2024 का लोकसभा चुनाव जानिये हुआ क्या ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़