News Times 7
खेल

Fifa World Cup में दक्षिण कोरिया ने किया क्वालीफाई

दक्षिण कोरिया ने दुबई में सीरिया को 2-0 से हराकर लगातार दसवीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बना ली है। दक्षिण कोरिया के लिए किम जिन सू और वोन चांग हून ने दूसरे हाफ में गोल दागे। कतर में होने वाले 32 टीमों के वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली दक्षिण कोरिया 15वीं टीम है। एशिया ग्रुप ए क्वालीफायर में तीसरे स्थान पर काबिज संयुक्त अरब अमीरात से उसके 11 प्वॉइंट्स अधिक हैं, जबकि उसे दो मैच और खेलने हैं। क्वालीफाई कर चुके ईरान ने यूएई को 1-0 से हराकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन को बरकरार रखा है। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वालीफाई करेंगी और तीसरे स्थान की टीम प्लेऑफ खेलेंगी। ग्रुप बी में जापान ने सउदी अरब को 2-0 से हराया। सउदी अरब अभी भी 19 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर है, जबकि जापान उससे एक प्वॉइंट पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान से 2-2 से ड्रॉ खेला और वह 15 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर है।

अर्जेंटीना से दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में 0-1 से हारने के बाद कोलंबिया फुटबॉल टीम को अब वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अगले मैच में चमत्कार की उम्मीद करनी होगी। अर्जेंटीना ने 29वें मिनट में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर कोलंबिया को हराया। कोरोना संक्रमण से उबर रहे सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी इस मैच में नहीं खेले। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही वर्ल्ड कप में जगह बना चुके हैं। कोलंबिया 17 प्वॉइंट्स लेकर सातवें स्थान पर है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बारिश के कारण पाकिस्तान को मिल सकता है बड़ा टारगेट, टीम इंडिया कोै होगा फायदा

News Times 7

अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के चार सदस्यों ने ब्रिटेन में रुकने का किया फैसला

News Times 7

Pak vs Aus: स्टीव स्मिथ का अर्धशतक, चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर बनाए 449 रन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़