News Times 7
देश /विदेश

ग्वालियर में महिला ने दोस्ती तोड़ी तो पति को भेज दिए फोटो

ग्वालियर। शादी के बाद महिला ने दोस्त से बात करना बंद कर दिया तो नाराज दोस्त ने युवती के फोटो उसके पति को भेज दिए। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के बख्सी की गोठ की है। मामले का पता चलते ही पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जनकगज थाना प्रभारी डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि बख्सी की गोठ निवासी 32 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसकी शादी से पहले विशाल चौहान से दोस्ती थी। जब उसकी शादी हुई तो उसने विशाल से बातचीत करना बंद कर दिया। कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात हुई तो विशाल ने उससे बात करना चाहा तो उसने बात करने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर विशाल ने उसके पूर्व में लिए हुए फोटो उसके पति को वाट्सएप कर दिए। इसका पता चलते ही पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया

छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, अब आरोपित दे रहे बदनाम करने की धमकी

बातचीत करने के बहाने बुलाकर दोस्त व उसके साथी ने छात्रा से दुष्कर्म किया। घटना डबरा थाना क्षेत्र की है। वारदात के बाद आरोपित छात्रा को बदनाम करने की धमकी दे रहे थे, जिससे तंग आकर पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा को शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। डबरा थाना क्षेत्र के गुप्ता पुरा निवासी सोलह वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि उसकी दोस्ती पास ही रहने वाले आदित्य रावत से थी। जब इसका पता पिता को चला तो पिता ने आदित्य से बातचीत करने से मना किया तो छात्रा ने उनकी बात मानकर बातचीत करना बंद कर दिया। इस पर आदित्य ने उसे आखिरी बार बात करने के लिए बुलाया और बाइक से उसे अरूषी की पुलिया पर ले गया। यहां पर बातचीत के बाद उसने अपने दोस्त चुकड़ी रावत को भी बुला लिया। यहां पर आरोपितों ने छात्रा के साथ गलत काम किया और धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो वह उसे बदनाम कर देंगे। वारदात के बाद छात्रा अपने घर चली गई और बदनामी के डर से शांत रही। इसके बाद आरोपित उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे और उसे मिलने आने के लिए धमकी देने लगे। धमकियों से परेशान छात्रा ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट तथा अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हिजाब पर सियासत शुरू: ओवैसी ने कहा- ‘मैं टोपी पहनकर संसद जा सकता हूं, तो लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल क्यों नहीं जा सकती’

News Times 7

बेटे को टिकट दिलाने के लिए रीता बहुगुणा जोशी ने सांसदी से दिया इस्तीफे का प्रस्ताव- नड्डा को लिखा पत्र

News Times 7

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय ने पूछा, जमीन में हमरा हिस्‍सा देबू की ना, मां ने दिया यह जवाब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़