News Times 7
देश /विदेश

रायपुर में तीन फरवरी को राहुल गांधी करेंगे भूमिहीन न्याय योजना का शुभारंभ

रायपुर। राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ तीन फरवरी को होगा। इसके लिए नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

अफसरों ने बताया कि तीन फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में भूमिहीन न्याय योजना के साथ ही नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम का भूमिपूजन भी होगा। साथ ही फरवरी के पहले सप्ताह में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। बता दें कि राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना के तहत सरकार हितग्राहियों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में देगी। यह योजना पहले गणतंत्र दिवस से शुरू होनी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।

तीन किश्तों में दी जाएगी धनराशि

Advertisement

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत चिन्हित हितग्राहियों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिया जाएगा। किस्तों का भुगतान अक्षय तृतीया, तीजा और दिवाली के मौके पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को लाभांवित करने कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह अभिनव योजना है। इस तरह की योजना देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं है। अफसरों के अनुसार सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021 -22 के बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। शुभारंभ के दिन प्रथम किस्त सीधे भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत भूमिहीन ,मनरेगा मजदूर सहित नाई, धोबी, लोहार, पुजारी भी लाभांवित होंगे।

Advertisement

Related posts

बिहार के गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश; सैनिकों की आवाज पर ग्रामीणों ने उठा सड़क पर पहुंचाया

News Times 7

UP election: शाह बोले- पांच चरणों में भाजपा को बहुमत, अब 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए वोट डालें

News Times 7

इंतजार खत्मः बिहार में आज जारी होगा इंटर का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री 3 बजे करेंगे ऐलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़