News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली में आज कोरोना केस,के आकड़े 10 हजार आने के अनुमान

कोरोना के आकड़े में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है, दिल्ली में कोरोना के मामले भी बढ़ हैं. बीते चौबीस घंटे में यहां पर 5481 केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तेज़ी से कोरोना फैल रहा है.Covid: यूपी में 193 नए केस, बिहार और झारखंड में भी मची खलबली - Uttar  Pradesh bihar jharkhand registers Today covid cases today total active  cases ntc - AajTak

हालांकि, मरीजों में माइल्ड लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि देश में ‘तीसरी लहर’, जबकि दिल्ली ने पांचवीं लहर आ चुकी हैस्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में 10 हजार नए कोरोना मामले आने का अनुमान है. यहां पर पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के करीब रहने वाला है.Delhi reports 65 new corona cases and one deaths in the last 24 hours total  active cases is above 400 now - दिल्ली में कोरोना के 65 नए मामले आए सामने,  एक्टिव मरीज 400 से ज्यादा

और क्या बोले मंत्री

Advertisement

मंत्री ने बताया कि फिलहाल, पॉजिटिविटी रेट 8.3 प्रतिशत है. पूरे देश में ओमीक्रोन आने के बाद दिल्ली में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. हल्की खांसी जुखाम होने पर हॉल्पिटल की तरफ न जाएं और घर पर ही आईसोलेट हो जाए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केस तेजी से बढ रहे हैं, लेकिन संतोष की बात यह है कि पहले के मुकाबले सिम्पटम काफी माईल्ड हैं. जीटीबी हॉस्पिटल में 650 बैड एक्यूपाई किए गए हैं. पहले एडमिशन 15 प्रतिशत था, लेकिन अब यह तीन प्रतिशत है. मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमित सीएम की हालत एकदम ठीक है और वह आईसोलेट हैं. दिल्ली में हमने सारी पाबंदियां लगाई हैं. और जरूरत होगी वो भी करेंगे.Coronavirus India Live, Coronavirus 3rd Wave Cases Today In India Live  Update News On September 22, Corona Cases In India - कोरोना से बड़ी राहत:  186 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मरीज,

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

Advertisement

Related posts

कोरोना की दूसरी लहर से सरकार का फैसला, कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

News Times 7

ऐश्वर्या राय बच्चन ने को रेवेन्यू विभाग ने भेजा नोटिस

News Times 7

श्रीनगर की डल झील पर तैरता हुआ ATM, लोगों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र स्टेट बैंक का यह कारनामा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़