News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, दिल्ली से ज्यादा ‘ख़राब’ इस शहर की हवा

बिहार में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचता नजर आ रहा है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर देश की राजधानी दिल्ली  के करीब तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, छपरा की हवा तो दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित मिली है. छपरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 पहुंच गया है. जबकि दिल्ली में यह 387 दर्ज किया गया है. एनसीआर (NCR) के शहर हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 321 रहा, तो वहीं, गया का प्रदूषण स्तर 357 तक पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्वास के मरीजों के लिए यह स्थिति नुकसानदेह साबित हो सकती हैDelhi became stifling as soon as wind speed decreased today AQI increased  to 330 Yesterday was announced to open school | Delhi Air Pollution: हवाओं  की रफ़्तार कम होते ही फिर 'दमघोंटू'

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परिषद की मानें तो प्रदेश के वातावरण में कोहरा छाने और नमी बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. दरअसल वातावरण में जो धूल कण फैला है वो नमी के साथ मिलकर कोहरे को और घना बना रहा है. आने वाले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहने का अनुमान है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार घोष की मानें तो पछुआ हवा में तेजी आने के बाद वातावरण साफ होने की संभावना है, और तब लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पछुआ हवा की गति अभी काफी धीमी है वायु प्रदूषण आने वाली कई पीढ़ियों के लिए हो सकता है खतरनाक | Air Pollution  Can Cause Problems For Your Future Generation Too In Hindi - NDTV Food Hindiइस वजह से राज्य में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रदूषण स्तर इस प्रकार से है- छपरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390, मुंगेर का 386, बक्सर का 354, गया का 357, भागलपुर का 348, राजगीर का 332, मुजफ्फरपुर का 320, राजधानी पटना का एयर इंडेक्स 279 है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 387 है. जबकि मेरठ का 353, हिसार का 357, गुरुग्राम का 354, मेरठ का 353, फरीदाबाद का 334 है.बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए भी लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.air pollution increased in madhya pradesh poisoned gwalior 332 air quality  index mpap | जहरीली हुई MP के इस शहर की हवा, 332 पर AQI, खराब स्थिति में  पहुंचा वायु प्रदूषण का

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में नक्सलियों की एक बड़ी कोशिस नाकाम गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एके-56, AK-47 जैसे हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार

News Times 7

शाहरुख खान के आशियाने मन्नत पहुंची NCB की टीम, सर्च ऑपरेशन जारी, बढ़ सकती मुसीबतें

News Times 7

किसान आंदोलन की ललकार रेल रोको अबकी बार दोपहर12 से शाम 4 बजे तक रेल बाधित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़