News Times 7
Other

बक्‍सर और गया वालो के लिए पटना का सफर अब होगा और आसान ,3300 करोड़ में बनेंगी 2 फोरलेन सड़कें

पटना जाने के लिए अब बक्सर और गया के लोगो को मुश्किल नहीं झेलना पड़ेगा क्योकि जल्द ही 3300 करोड़ खर्च कर 2 फोरलेन सड़कें बनेंगी ,इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने से प्रदेश की रजधानी पटना से दक्षिण और पश्चिम बिहार की ओर जाना काफी आसान हो जाएगा. दरअसल, आरा-कोइलवर-पटना नेशनल हाईवे को 4 लेन का बनाया जाएगा. वहीं, पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जमीन अधिग्रहण न हो पाने की वजह से पिछले 5 वर्षों से अटका पड़ा था. इस बाधा को दूर कर लिया गया है. नई फोरलेन रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब उम्‍मीद है कि इन दोनों सड़कों के निर्माण के बाद पटना से पश्चिम और दक्षिण बिहार जाना पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही कम समय में दूरी तय की जा सकेगी.Bihar: Cracks, potholes seen on Rs 220-crore highway on inauguration day -  DSK

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बक्‍सर-पटना 4 लेन सड़का का निर्माण कार्य हो रहा है. वहीं, जमीन अधिग्रहण की समस्‍या समाप्‍त होने के साथ ही पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी जल्‍द ही शुरू हो जाएगा. दक्षिण और पश्चिम बिहार से जोड़ने वाली इन दोनों 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्‍मीद है. दो 4 लेन की सड़क बनने से गया और उत्‍तर प्रदेश की ओर जाना अपेक्षाकृत आसान होने की संभावना है. साथ ही कम समय में दूरी तय कर पाना भी संभव हो सकेगा.पटना से गया और बक्सर कुछ घंटे होगी दूर, 4300 करोड़ में बनेंगी 2 फोरलेन  सड़कें - Next Bihar

दोनों परियोजनों पर 4300 करोड़ का खर्च
बिहार में बनने वाली फोरलेन की 2 सड़कों पर कुल 4300 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. दरअसल, पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण जापान के सहयोग से किया जाएगा. तकरीबन 127 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य इस साल पूरा होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. इस प्रोजेक्‍ट पर कुल 1610 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. इस फोरलेन रोड प्रोजेक्‍ट को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा. वहीं, पटना से बक्‍सर तक तकरीबन 1700 करोड़ रुपये की लागत से 125 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है. इसे भी 3 पैकेज में पूरा किया जाएगा.Bihar Road News new expressway will be built between Buxar and Bhagalpur  Bihar will also send a proposal for three new four lanes to the Center

Advertisement

क्‍सर-हैदरिया फोरलेन
इसके साथ ही बक्‍सर-हैदरिया फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी जल्‍द ही शुरू होने की उम्‍मीद है. इसकी लंबाई तकरीबन 17 किलोमीटर होगी. इस सड़का निर्माण कार्य अगले 2 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है. इसका निर्माण पूरा होने से पटना से नई दिल्‍ली आना-जाना काफी आसान हो जाएगा. दरअसल, इसके बन जाने से बिहार और उत्‍तर प्रदेश के बीच आवागमन काफी सुधर जाएगा

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

स्टेट बैंक ग्राहकों को बैंक की चेतावनी,कहा अगर इस नंबर से फोन आये तो मत उठाना,नहीं तो खाली हो सकता है आपका ….

News Times 7

गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर, लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय कि मिली मंजूरी

News Times 7

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा14 ने गंवाई जान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़