News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

पीएम मोदी ने साधा अखिलेश पर सीधा निशाना ,बोले- भ्रष्टाचार का इत्र पूरे यूपी पर छिड़का और अब मुंह बंद

LIVE

अखिलेश यादव पर बरसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जैम कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है ,प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर दौरे पर हैं। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम ने मेट्रो ट्रेन का सफर कर इसकी सौगात कानपुरवासियों को दी है। इसके साथ ही आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पीएम ने छात्रों को डिजिटल डिग्री व पदक प्रदान किए। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी हैं।अखिलेश यादव ने CM योगी की ओर बढ़ाया मदद का हाथ,कहा-साइकिल से पहुंचाएंगे  जरूरी सामान - Pradesh Jagran | प्रदेश जागरण

पीएम ने कहा, पहले की सरकारों ने यूपी में अपराध का राज कायम किया लेकिन योगी जी आए तो उन्होंने यूपी में कानून का राज स्थापित किया जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। इज ऑफ डूइंड बिजनेस को बेहतर करने पर भी काम हो रहा है। जिन लोगों की आर्थिक नीति ही भ्रष्टाचार हो वो यूपी का विकास नहीं कर सकते इसलिए उन्हें हर उस कदम से तकलीफ होती है जो समाज के लिए विकास के लिए उठाए जाते हैं। उन्हें तीन तलाक से लेकर महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने तक का ये विरोध करते हैं। ये लोग ये भी कहते हैं कि ये तो हमने किया था, ये तो हमने किया था। मैं सोच रहा हूं बीते दिनों जो बक्से भर-भरके नोट मिले हैं नोट उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है। आप कानपुर वाले तो बिजनेस को कारोबार को अच्छे से समझते हैं, 2017 से पहले भ्रष्टाचार को जो इत्र इन्होंने यूपी में छिड़क रखा था वो फिर सबके सामने आ गया है। लेकिन वो क्रेडिट लेने नहीं आ रहे। नोटों का जो पहाड़ सबने देखा यही उनकी उपलब्धित है यही उनकी सच्चाई है। यूपी के लोग सब देख रहे हैं, इसलिए जनता विकास करने वालों के साथ है।UP Former CM Akhilesh Yadav Lashes Out At PM Narendra Modi Over His Visit  In Lucknow | Akhilesh Yadav On PM Modi: लखनऊ में पीएम मोदी, अखिलेश का हमला-  ये महोत्सव का

किसने सोचा था कि यूपी में बंद होगी बिजली कटौती- पीएम
डबल इंजन की सरकार बड़े लक्ष्य तय करना और उसे पूरा करने पर काम करती है। लोगों को पहले नहीं लगता था कि यूपी में घंटों कटौती बंद होगी लेकिन हमने कर दिखाया। किसने सोचा था कि गंगाजी में गिरने वाला सिसामऊ जैसा विशाल नाला बंद हो सकता है, हमने कर दिखाया। गैस इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए काम से भी यूपी को लाभ हुआ है। अकेले यूपी में लगभग 1 करोड़ 60 लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। बीते सालों में पेट्रोलियम नेटवर्क का विस्तार होने से ऐसा हो पाया है। अब कानपुर समेत यूपी के तमाम जिलों को ट्रकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।PM Modi In Gorakhpur पीएम मोदी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा लाल टोली वाले  रेड अलर्ट, UP के लिए खतरे की घंटी

Advertisement

पहले देश का एक हिस्सा विकास से छूट गया था- पीएम
पीएम ने कहा, दशकों तक हमारे देश में स्थिति रही कि एक हिस्से का विकास हुआ एक पीछे छूट गया लेकिन समान विकास से ही देश का विकास संभव है। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम करती है। शहर में रहने वाले गरीबों को भी पहले की सरकारों ने नजरअंदाज किया, लेकिन हमारी सरकार इनके लिए बहुत काम कर रही है। बीते साढ़े चार साल में यूपी सरकार ने शहरी गरीबों के लिए 17 लाख से ज्यादा घर स्वीकृत किए हैं। Akhilesh Yadav Big Statement About Bjp Government - अखिलेश यादव का बीजेपी  पर हमला, कहा 'चुनावों में अपनी हार से आशंकित है भाजपा, नहीं मिल रहे  प्रत्याशी' - Amar Ujala Hindi ...साढ़े नौ लाख बन भी चुके हैं बाकी पर काम चल रहा है। आज पहली बार हमारी सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों की मदद की है। इन्हें डिजिटल खातों का लाभ मिले इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। यूपी में स्वनिधि योजना के तहत 7 लाख से अधिक लोगों को सात लाख करोड़ से अधिक रुपये दिए जा चुके हैं। डब इंजन की सरकार यूपी की जरूरतों को सझते हुए दमदार काम कर रही है। पहले यूपी में पाइप से पानी नहीं पहुंचता था, अब हम घर-घर जल मिशन के तहत हर घर में साफ पानी पहुंचाने में जुटे हैं। मुफ्त राशन का भी इंतजाम हमारी सरकार ने किया है। पहले पांच साल के लिए लॉटरी की मानसिकता से सरकारें काम करती थीं जितना लूट सको लूट लो। पहले परियोजनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले हो जाते थे।Akhilesh Yadav Taunts on PM Narendra Modi for plan to gave up to his social  media accounts

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक छुट्टी का आवेदन वापस लेंगे, जल्द ही फिर से शिक्षा विभाग का संभालेंगे जिम्मा

News Times 7

दिल्ली रेप कांड में परिवार से मिलने गए केजरीवाल, भाषण देते वक्त मंच से गिरे- VIDEO

News Times 7

सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, 2021 में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़